कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन बेहद ही गंभीर नजर आ रहा है. प्रशासन की टीम गांव-गांव घूम रही हैं और हर व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है. मंगलवार को प्रशासन को सूचना मिली कि, कामां क्षेत्र के गांव जोधपुर में 20 मार्च को मुंबई से जमात में आए 16 जमाती रुके हुए हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम और थानाधिकारी पहाड़ी मौके पर पहुंचे. इसके बाद चिकित्सकों की टीम को बुलाकर जमातियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया. जिसके बाद सभी 16 जमातियों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया.
भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद एसडीएम पहाड़ी पुलिस जाब्ते के साथ गांव जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बात करने के बाद मुंबई से आई जमात के लोगों से बात की और मौके पर ही चिकित्सा विभाग की आरआरटी टीम को बुलाया. जिसके बाद कामां एसडीएम और पहाड़ी एसडीएम ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया. परीक्षण कराने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भिजवाया गया.
पढ़ें- अजमेर में एक ही परिवार के 5 लोग CORONA पॉजिटिव, चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
बता दें कि, कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है. पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है कि कहां-कहां कितने जमाती रुके हुए हैं. सभी जमातियों को चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. साथ ही जो भी जमात जहां रुकी हुई है, उसे वहीं पर रहने के आदेश दिया जाएगा.