भरतपुर. श्री जसवंत प्रदर्शनी और पशु मेला के मौके पर होने वाले राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का शुभारंभ सोमवार को लोहागढ़ स्टेडियम में हुआ. इस दंगल में जसवंत केसरी और जसवंत कुमार की खिताबी कुश्तियों के अलावा जिला केसरी, किशोर और वसंत की खिताबी और वजन वर्ग की कुश्तियों के लिए अब तक 140 पहलवान भरतपुर पहुंच चुके हैं. दंगल का सबसे बड़ा और आखिरी मुकाबला जसवंत केसरी खिताब का होगा, जिसके विजेता पहलवान को 1 लाख 1 हजार का इनाम प्रदान किया जाएगा.
पहले दिन 60 मुकाबले : दंगल में जिला भरतपुर, डीग स्मार्ट प्रदेश भर के अलावा दिल्ली, हरियाणा, सोनीपत, चंडीगढ़, झज्झर, यूपी और अन्य प्रदेशों के पहलवान भी दमखम दिखाने पहुंचे हैं. सोमवार को कुश्ती दंगल स्थल पर जिला केसरी, किशोर और वसंत वर्ग सहित वजन वर्ग की 60 कुश्तियों का आयोजन हुआ. दंगल का सोमवार दोपहर को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर आईएफएस मोहन राज और डीएफओ भी मौजूद रहे. मेला अधिकारी नगेश कुमार के नेतृत्व में पहलवान दलवीर हाथी और पहलवान चंद्रवीर आदि ने अतिथियों का माला पहनाकर और साफा पहनाकर स्वागत किया.
पढ़ें. उदयपुर में दंगल का मुकाबला, इन दो सगे भाइयों की कुश्ती देखकर दंग रह गए लोग, VIDEO
पहले दिन हुआ ये मुकाबला : श्री जसवंत प्रदर्शनी कुश्ती दंगल उप समिति के सदस्य और जिला कुश्ती संघ के सचिव चुन्नी कप्तान ने बताया कि दंगल के पहले दिन सोमवार को मुकाबलों में जिला केसरी के खिताब के प्रथम दौर के मुकाबले हो गए. जिला केसरी खिताबी कुश्ती के प्रथम दौर के रोचक मुकाबलों में पहलवान डौली कसौदा ने मनीष उसरानी को पराजित किया. इसी प्रकार पहलवान दीपक नूरपुर ने सोनू व्यायामशाला, गब्बर भवनपुरा ने कुलदीप कसौदा, विष्णु चाहर राजस्थान पुलिस ने प्रदीप स्टेडियम, विष्णु दूधाधारी ने लवकेश हनुमान अखाड़ा, हरीराम गिरसै ने समय सिंह सह को पराजित किया.
दिए जाएंगे ये इनाम : वहीं, कुशपाल फुलवारा और शिवा जाट से कुश्ती लड़ने वाले पहलवान मैदान पर नहीं आने के कारण उन्हें वाई मिल गई. इन सभी विजेता पहलवानों ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. मंगलवार को भी खिताबी कुश्तियों और वजन वर्ग की कुश्तियों के मुकाबले होंगे. चुन्नी कप्तान ने बताया कि फाइनल मुकाबले 25 अक्टूबर होंगे. जसवंत केसरी का आखिरी मुकाबला जीतने वाले पहलवान को 1 लाख 1 हजार और उपविजेता पहलवान को 31 हजार का इनाम प्रदान किया जाएगा. अन्य खिताबी मुकाबलों के विजेता और उपविजेता पहलवानों को भी इनाम दिए जाएंगे.