ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में 11 नए कोरोना मरीज, नायब तहसीलदार और पटवारी भी संक्रमित

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:29 PM IST

भरतपुर के कामां में शनिवार को नायब तहसीलदार और पटवारी सहित 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.

कामां भरतपुर न्यूज़, corona positive patients
भरतपुर के कामां में मिले 11 नए कोरोना मरीज

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में शनिवार को एक साथ 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नए कोरोना मरीजों में जुरहरा के नायब तहसीलदार और पटवारी भी शामिल हैं. सभी कोरोना मरीजों को चिकित्सा विभाग की आरआरटी टीम ने एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.

पढ़ें: युवती की संदिग्ध मौत मामला: गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल

खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में जुरहरा के नायब तहसीलदार और पटवारी सहित 11 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं. इनमें 8 व्यक्ति कामां कस्बे के विभिन्न मोहल्लों के हैं. वहीं, 2 व्यक्ति कामां के जुरहरा कस्बे के हैं. साथ ही गुरुग्राम का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.

भरतपुर के कामां में मिले 11 नए कोरोना मरीज

पढ़ें: Viral Audio टेप प्रकरण में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही कामां क्षेत्र के लोगों से अपील की जा रही है कि वो फेस मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकले और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पूर्ण तरीके से पालन करें, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके.

11 कोरोना मरीज मिलने के बाद डर का माहौल

कामां क्षेत्र में शनिवार को एक साथ 11 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पहले बाजार में भीड़ देखी जा रही थी, लेकिन, अब लोगों का आवागमन कम नजर आ रहा है. लोग बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

राजस्थान में 27,973 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

राजस्थान में शनिवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए और बीते 12 घंटों में 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27,973 हो चुकी है. साथ ही अब तक कोरोना से 550 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,75,379 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 20,686 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 20,034 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6,737 एक्टिव केस हैं.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में शनिवार को एक साथ 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नए कोरोना मरीजों में जुरहरा के नायब तहसीलदार और पटवारी भी शामिल हैं. सभी कोरोना मरीजों को चिकित्सा विभाग की आरआरटी टीम ने एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.

पढ़ें: युवती की संदिग्ध मौत मामला: गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल

खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में जुरहरा के नायब तहसीलदार और पटवारी सहित 11 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं. इनमें 8 व्यक्ति कामां कस्बे के विभिन्न मोहल्लों के हैं. वहीं, 2 व्यक्ति कामां के जुरहरा कस्बे के हैं. साथ ही गुरुग्राम का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.

भरतपुर के कामां में मिले 11 नए कोरोना मरीज

पढ़ें: Viral Audio टेप प्रकरण में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही कामां क्षेत्र के लोगों से अपील की जा रही है कि वो फेस मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकले और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पूर्ण तरीके से पालन करें, जिससे कोरोना संक्रमण रोका जा सके.

11 कोरोना मरीज मिलने के बाद डर का माहौल

कामां क्षेत्र में शनिवार को एक साथ 11 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पहले बाजार में भीड़ देखी जा रही थी, लेकिन, अब लोगों का आवागमन कम नजर आ रहा है. लोग बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

राजस्थान में 27,973 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

राजस्थान में शनिवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए और बीते 12 घंटों में 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27,973 हो चुकी है. साथ ही अब तक कोरोना से 550 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11,75,379 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 20,686 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 20,034 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 6,737 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.