भरतपुर. जिले में सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें से 43 पॉजिटिव मरीज अकेले कुम्हेर क्षेत्र से हैं, जबकि 22 मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में सोमवार को कोरोना से 18वीं मौत हो गई. वहीं, जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1068 पर पहुंच गया है.
![Corona virus, Corona patient in Bharatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-brt-03-bharatpur-corona-positive-vis-567890_15062020230426_1506f_03864_1081.jpg)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को जारी की गई रिपोर्ट में जिले में 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 43 मरीज कुम्हेर क्षेत्र और 15 मरीज भरतपुर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों के हैं. साथ ही 3 पॉजिटिव मरीज लखनपुर से, बयान और नदबई से 1-1 मरीज और डीग से 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है.
पढ़ें- Covid-19 Update: प्रदेश में मिले 287 नए पॉजिटिव, 9 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12,981 पर
कर्फ्यू हटाने के बाद पॉजिटिव मिले
सोमवार देर शाम को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कुम्हेर कस्बा और क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने की घोषणा की थी. लेकिन देर रात करीब 10 बजे मिली रिपोर्ट में फिर से कुम्हेर क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासन को फिर से कुम्हेर के प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1068 पर पहुंच गई है, जिनमें से 18 की मौत हो चुकी है और 465 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. साथ ही जिले में वर्तमान में 517 एक्टिव केस हैं, जिनमें से बिना लक्षण वाले मरीज होम आइसोलेट है और लक्षण वाले व अन्य बीमारियों से ग्रस्त पॉजिटिव मरीजों को आरबीएम जिला अस्पताल में रखा गया है.