बाड़मेर. दो युवतियों से पीछा छुड़ाने की एवज में 10 लाख रुपए देने के लिए युवक ने खुद से लूट की वारदात की झूठी साजिश रची. लेकिन बाड़मेर पुलिस ने फर्जी लूट का महज पांच घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी तगाराम और दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. तगाराम कई सालों से होली और ललिता नाम की दो बहनों के साथ दोस्ती करके फंस गया था. दोनों बहनें उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी.
बता दें, तीन दिन पहले एक बहन ने दूसरे बहन के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर अपनी बहन को छुड़ाने की एवज में तगाराम से 10 लाख रुपए की मांग की. पैसे नहीं देने पर बलात्कार का मामला दर्ज करवाने की धमकी भी दी. तगाराम ने अपने भाई बाबूराम की जीरे की फसल बेचकर मिले 10 लाख रुपए की फर्जी लूट बताकर युवतियों को दे दिए.
यह भी पढ़ें: होटल में जिस्मफरोशी का धंधा, मैनेजर सहित एक युवती गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात सूचना मिली कि गांव के पास से लूट की वारदात हुई. इस पर पुलिस की टीम ने मौका मुआयना किया. तगाराम से पूछताछ की गई तो वह बार-बार अपने बयान बदलने लगा.
यह भी पढ़ें: शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर महाराष्ट्र की महिला से ठगी
पुलिस को शक हुआ तो उसने कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ. सदर थाना पुलिस ने पीड़ित बाबूलाल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर तगाराम और दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.