बाड़मेर. पिता की रिपोर्ट के मुताबिक 24 अक्टूबर को युवक दरगाह जाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा है. पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की है. यह गांव भारत-पाकिस्तान की तारबंदी से महज कुछ किलोमीटर दूर है, जिसके चलते हड़कंप मच गया है.
सेड़वा थाना सब इंस्पेक्टर मादाराम ने बताया कि सोमवार को जानपालिया गांव की रहने वाली एक व्यक्ति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है. जिसमें यह बताया है कि 24 तारीख की सुबह उसका बेटा सबीर घर से लापता हो गया है, जिसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. इस पर पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें : भीलवाड़ाः पानी के हौद में डूबने से तीन भाई-बहन की मौत...गांव में पसरा सन्नाटा
बीएसएफ डीआईजी विनीत कुमार के अनुसार इस मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान की फ्लैग मीटिंग भी हुई है, लेकिन अभी तक स्थिति किसी भी प्रकार की कोई साफ नहीं हो पाई. जब से एक युवक के लापता होने की खबर इलाके में फैली है, उसके बाद से ही खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही बीएसएफ में भी हड़कंप मच गया है. क्योंकि इस गांव से पाकिस्तान की लगती सीमा महज कुछ किलोमीटर दूर स्थित है.