बाड़मेर. बाड़मेर में विद्युत विभाग और नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सोमवार रात शहर के अहिंसा सर्किल स्थित एक होटल से खाना लेकर घर जा रहा युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद समाज और परिजनों में जबरदस्त तरीके का आक्रोश है. परिजनों ने विद्युत विभाग और नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर करीब 20 घंटे से मोर्चरी के बाहर परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठे हुए हैं.
वही बाड़मेर उपखंड अधिकारी रोहित चौहान एवं वृताधिकारी आनंद सिंह ने धरने पर बैठे परिजनों और समाज के लोगों से समझाइश की लेकिन वह विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.
पढ़ें- बाड़मेर: गाड़ी पलटने से महिला की मौत, 6 लोग घायल
मुआवजे की मांग...
मृतक युवक के भाई ने बताया कि मेरा भाई राजेश कल रात होटल से खाना लेकर लौट रहा था, तभी अहिंसा सर्किल के पास डिवाइडर पर लगी रेलिंग में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में वह आ गया और उसकी मौत हो गई. हमारी मांग है कि हमें न्याय मिले और नगर परिषद और डिस्कॉम के लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह का हादसा फिर किसी के साथ ना हो. वहीं राजेश अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. ऐसे में परिवार में और कोई कमाने वाला नहीं है इसलिए परिवार को 25 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा और उसकी बेटी को सरकारी नौकरी दी जाए. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम शव नहीं उठाएंगे.
डीवाईएसपी आनंद सिंह ने बताया कि सोमवार रात को करंट लगने की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों ने विद्युत विभाग और नगर परिषद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. परिजनों और समाज के लोगों से शव उठाने को लेकर समझाइए की जा रही है.