बाड़मेर. जिले के विशाला गांव में पहाड़ियों पर स्थित झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक जिले के ग्रामीण थाना अंतर्गत विशाला गांव की पहाड़ियों पर झाड़ियों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला. जिसके बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त घटनाक्रम की जानकारी जुटाकर शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया.
यह भी पढ़ें : भरतपुर: पुलिस ने 8 साल से फरार आरोपी को दबोचा, UP पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी ने बताया कि ग्रामीण थाना क्षेत्र के विशाला गांव में नारायण सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह पिछले 2 दिनों से अपने घर से लापता था, उसकी लाश गुरुवार को गांव से थोड़ी दूर पहाड़ियों की झाड़ियों में मिली है. सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस और DYSP बाड़मेर भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि अभी मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या.