गुड़ामालानी (बाड़मेर). कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मुकेश गोदारा अतिक्रमण हटाने और भूमिहीन परिवारों को पट्टे जारी नहीं होने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गए. इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयाश किया. करीब ढाई घंटे के ड्रामा और प्रशासन के आश्वासन के बाद कांग्रेस नेता को मोबाइल टावर से नीचे उतारा गया.
कैबिनेट मंत्री ने की समझाइश : मोबाइल टावर पर चढ़े कांग्रेस नेता मुकेश गोदारा ने बताया कि उन्होंने ओरण गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने और भूमिहीन परिवारों को पट्टे देने और आरटीआई कार्यकर्ता पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई की मांग थी. प्रशासन ने अतिक्रमण के साथ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि मंत्री हेमाराम चौधरी से बात हुई थी. उन्होंने कलेक्टर से भी बात की थी. कांग्रेस नेता ने बताया कि शुक्रवार को सीएम का दौरा है ऐसे में वो अभी नहीं आ सकते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी समस्या है उस पर नियमानुसार कार्रवाई करके उसका समाधान किया जाएगा.
कार्रवाई नहीं होने से नाराज : जानकारी के अनुसार क्षेत्र के धोरीमन्ना के भीमथल गांव के ओरण गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने और भूमिहीन परिवारों को पट्टे दिलाने को लेकर युवा कांग्रेस के पूर्व नेता मुकेश गोदारा पिछले लंबे समय से मांग कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी मोबाइल टावर पर चढ़े क्षेत्र के युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश गोदारा से फोन पर बात करके समझाइश की, जिसके बाद वो नीचे उतर आए. उनका आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते वो आज मोबाइल पर चढ़ गए थे.