सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के सैला गांव में रविवार की शाम को एक युवक ने गांव के ओरण में पेड़ से रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस चौकी पादरू में सूचना दी.
घटना की सूचना पर पादरू पुलिस चौकी प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, जहां युवक मंछाराम को जाल के पेड़ से लटका हुआ पाया गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिवाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
![बाड़मेर सिवाना न्यूज, barmer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7155122_538_7155122_1589199075383.png)
पढ़ें. मदर्स-डे: जयपुर पुलिस में मातृत्व का रूप 'निर्भया' स्क्वायड, इनसे सीखे ममता और फर्ज का संतुलन
पादरू चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि मृतक के भाई रमेश कुमार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई मंछाराम मजदूरी का काम करता था. काफी समय मृतक मंछाराम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके चलते रविवार की शाम को करीब 7 बजे के आसपास जाल के पेड़ से रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रविवार की रात को सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां डॉक्टरों ने आज सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.