बाड़मेर. जिले में कानून व्यवस्था (Law and order) सवालों के घेरे में है. जहां एक युवक पर पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने धारदार हथियारों (sharp weapon) से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में करवाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित के दोस्त ने बताया कि बापू कॉलोनी के युवक अनिल घारू अपने घर जा रहा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल अमराराम ने बताया कि युवक के परिवार की ओर से एक रिपोर्ट दी गई है. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि इस हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है. युवक के पांव पर गहरी चोटे आई हैं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बाड़मेर शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले दिनों कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने भी एक युवक के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद इस मामले की जांच चल रही है और अब कोतवाली थाने के पास ही इस तरीके की वारदात होना, अपने आप में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है.