बाड़मेर. एसओजी एटीएस और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 किलो हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ अन्य कई लोगों को इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि हेरोइन की ये खेप पाकिस्तान से भारत भेजी गई है.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर लगातार बॉर्डर के इलाकों पर बाड़मेर पुलिस सहित एटीएस एसओजी और एजेंसियां लगातार संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रख रही थी. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 किलो हेरोइन के साथ ही युवक को एक गिरफ्तार किया है. इसके साथ अन्य कई लोगों को इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लगातार इस तरीके की जानकारी निकल पर आ रही थी कि पाकिस्तान एक बार फिर से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार शुरू कर रहा है. जिसकी आड़ में अन्य कई हथियार बेचने की फिराक में है. उसके बाद से ही एजेंसियां लगातार बॉर्डर के इलाकों में बॉर्डर की लगती सीमा में रहने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए थी.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर: चौहटन में अफीम का दूध और डोडा पोस्त की तस्करी कर रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार
अब पुलिस इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है कि आखिर पाकिस्तान से यह खेप किस तरीके से आई. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के होते हुए भी किस तरीके से लगातार सीमा पार से मादक पदार्थों को पाकिस्तान भारत भेजने में कामयाब हो रहा है. जिसने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा ली है.