बाड़मेर. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में घरेलू सामान की होम डिलीवरी सर्विस को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे बाजारों में अनावश्यक भीड़ ना हो और लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. ऐसे में बाड़मेर के एक युवक ने सराहनीय पहल करते हुए जेडई-मार्ट नाम से एक ऑनलाइन ऐप बनाया है, जिसके माध्यम से घर बैठे लोगों को उनका सामान पहुंचाया जा सके.
पढ़ें: डूंगरपुर निकाय दूसरी बार ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित, स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने की तैयारी
इस ऐप का बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने शुभारंभ किया. बाड़मेर के जिला कलेक्टर ने युवक की सराहनीय पहल की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने इन दिनों बाजारों में आने की बजाय ऑनलाइन खरीदारी करने की अपील की, जिससे बाड़मेर में बढ़ रहे संक्रमण चेन को रोका जा सके.
पढ़ें: करौली: महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान नियमों की पालना कराने के लिए अधिकारी नियुक्त
अख्तर अली सौरवर्धि ने कहा कि बाड़मेर में कोरोना संक्रमण दिनों-दिन बढ़ रहा है और बाजारों में भी लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही हैं. ऐसे में आमजन कोई संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके. इसके मद्देनजर एक ऐप तैयार किया है, जिसके माध्यम से बाड़मेर की लोगों को घर बैठे रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामान को उनके घर तक डिलीवर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस ऐप में बाड़मेर के दुकानदारों को जोड़ा जाएगा, जिसके माध्यम से लोग घर बैठे अपनी सामान का ऑर्डर कर मंगवा सकेंगे.