बाड़मेर. जिले में गुजरात से एक दिन पहले अपने काम पर लौटे एक मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से रविवार को मौत हो गई. जिसकी सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजन गुजरात से सोमवार को बाड़मेर पहुंचे. जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव को उनको सुपुर्द कर दिया है.
ये है मामला...
बाड़मेर के ग्रामीण थाना अंतर्गत एक निजी कंपनी में कार्यरत गुजरात के कार्मिक की अचानक तबीयत बिगड़ने से रविवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई, जिसके बाद सोमवार को गुजरात से मृतक के परिजन बाड़मेर पहुंचे.
उसके बाद परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि गुजरात के नवसारी जिले के बिलिमोरा के रहने वाले संतोष भाई (45) जो कि बाड़मेर में एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम करता था.
पढ़ें: सरिस्का के बाघों के बीच टेरिटरी को लेकर हो सकता है संघर्ष
साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक एक दिन पहले ही अपने घर से काम पर लौटा था और वह लेबर कॉलोनी में ठहरा था. जिसके बाद रविवार को संतोष को अचानक हार्ट अटैक आने पर मौत हो गई. साथ ही परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, साथ ही मामला दर्ज कर पुलिस की ओर से इसकी जांच की जा रही है.