बाड़मेर. शहर में लगातार बढ़ रही चोरी व आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए अभय कमांड योजना के तहत एक बार फिर सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाने का काम शुरू हो चुका है. इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम चल रहा है और आगामी दिनों में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद शहर के हर एक इलाके पर पुलिस की नजर रहेगी, जिससे बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ चोरी, लूट समेत अन्य अपराधों में भी कमी आएगी.
बता दें कि अभय कमांड योजना के तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब पौने 200 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रथम चरण में 97 सीसीटीवी कैमरे और द्वितीय चरण में शेष कार्य को अंजाम दिया जाएगा. पुलिस के अनुसार बहुत जल्द यह काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद पुलिस पूरे शहर पर तीसरी आंख की मदद से हर हरकत पर अपनी नजर रखेगी, जिससे शहर में होने वाली चोरी और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके.
पढ़ें: जोधपुर और जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की योजना, जल्द आमंत्रित की जाएगी निविदा
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कि अभय कमांड कंट्रोल रूम की स्थापना के बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिसमे 67 कैमरे एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि बजट के अभाव में सीसीटीवी कैमरे का काम अटक कर रह गया था, जो अब फिर से शुरू हो चुका है. आगामी 2 महीनों में ये कार्य पूरा हो जाएगा और सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद पुलिस को अपराधों को रोकने में सहायता मिलेगी.
पढ़ें: कोटा में एयरपोर्ट की खुली राह, एयरपोर्ट ऑथोरिटी की टीम ने प्रस्तावित जगह का किया निरीक्षण
गौरतलब है कि करीब 3 साल पहले बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अभय कमांड कंट्रोल रूम की स्थापना हुई थी. लेकिन शहर के चुनिंदा मार्गों एवं मुख्य चौराहों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. लेकिन देखरेख की अभाव और तकनीकी खराबी के कारण पुलिस पर कई बार सवाल भी उठते रहे. इसी बीच अभय कमांड योजना के तहत सीसीटीवी कैमरों लगाए जाने काम शुरू हो गया है.