बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर पेयजल की समस्या के चलते लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. बड़ी संख्या में महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव करते हुए मटकिया फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया (drinking water problem in barmer). महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और इस दौरान सीट पर अधिकारी नहीं मिले तो महिलाओं का गुस्सा और बढ़ गया और कार्यालय में धरने पर बैठ गई. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिन्हें महिलाओं ने जमकर खरी-खोटी सुनाई.
गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत को लेकर शहरवासियों को जूझना पड़ रहा है. ऐसे में पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे शहर के रेलवे कुआं नंबर 3 इलाके के स्थानीय लोग जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे. यहां पर मटकिया फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इलाके में भारी पेयजल की किल्लत है और नियमित सप्लाई नहीं हो रही है. लेकिन बावजूद इसके हर महीने बिल थमा दिया जाता है और हमें महंगे दामों पर पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं.
ऐसे में गरीब लोग अपना घर चलाएं या फिर पानी टैंकर डलवाए. वहीं जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि रेलवे कुआं नंबर 3 के लोग यहां आए थे और अपनी समस्या बताई है कि पानी उनके इलाके में नहीं आ रहा है. ऐसे में हम खुद मौके पर जाएंगे और देखेंगे कि उनकी क्या समस्या है उसका शीघ्र समाधान करेंगे.