बायतु (बाड़मेर). जिले के बायतु उपखण्ड में एक महिला के टांके में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. यह मामला गिड़ा पुलिस थाना क्षेत्र की सिंगोड़िया ग्राम पंचायत का है. दरअसल, शनिवार की देर रात एक विवाहिता ने अपनी आठ माह की बच्ची को लेकर घर से आधा किमी दूर बने पानी के कांटे में कूदकर अपनी ही जीवन-लीला समाप्त कर ली. आत्महत्या करने से 15 मिनट पूर्व विवाहिता ने अपने वॉट्सएप स्टेटस पर अपना दुख जाहिर करते हुए एक स्टेटस भी लगाया था.
इस मामले के बारे में जब सुबह करीबन 8 बजे परिजनों को पता चला तो मृतका के पीहर पक्ष और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद पीहर पक्ष और पुलिस की मौजूदगी में शव टांके से बाहर निकलवाया गया. पुलिस के अनुसार गोमाराम पुत्र पनाराम जाट निवासी थाकणों की ढाणी अकदड़ा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री मनु (23) की शादी तीन साल पहले मूलाराम पुत्र हड़मानराम बेनिवाल निवासी सिंगोड़िया से हुई. शादी के बाद से हमने कभी उसके ससुराल पक्ष के बारे मे लड़ाई-झगड़ा नहीं सुना. लेकिन शनिवार देर रात उसने अपनी 8 माह की बच्ची के साथ पानी से भरे टांके मे कूदकर आत्महत्या कर ली.
इधर, सूचना मिलते ही बायतु एसडीएम विवेक व्यास ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआवना किया और मृतका के शव को सीएचसी बायतु की मोर्चरी मे भिजवाया, जहां मृतका के शव का पोर्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं, पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये सामने आया कि मृतका के पीहर पक्ष की ओर से उसके लिए गाय भेजी थी जो मारवाड़ मे धोमेणी के नाम से बेटी के घर भेजी जाती है.
शनिवार की शाम को मनु के पीहर से भेजी गई गाय ने दाला खा लिया और दूध भी नहीं निकालने दिया. जिस पर मनु की सासु ने कहा कि तेरी गाय दाला खा जाती है और दूध नहीं देती, जिससे मनु ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. ये बात उसने वाट्सएप स्टेटस के माध्यम से भी बताई है.