सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के रेलों की ढाणी में एक महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर महिला के पुत्र मेराराम पुत्र मिश्राराम जाति मेघवा ने सिवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया, मेरी माता पानी देवी (45) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके चलते उन्होंने खेत में बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक, पानी देवी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह हमेशा मरने की बात किया करती थी. मृतक महिला के बेटे ने बताया, उसकी 24 मई को शादी होनी थी. वहीं 16 मई की रात को उसने घर की महिलाओं संग शादी के गीत गाए और सो गई. अगले दिन सुबह करीब 6 बजे मृतक महिला खेत में गई और वापस नहीं आई.
ऐसे में घर से सदस्यों ने खोजबीन की. इसी दौरान कुएं में देखा तो वहां मृतक महिला वहां पड़ी हुई थी. उसके गंभीर चोट लगी थी, कुएं से बाहर निकालने पर वह मृत पाई गई. महिला का शव शिवाना अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया.
यह भी पढ़ें: सीकर: विवादित श्मशान भूमि में शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, प्रशासन ने करवाई समझाइश
वहीं सिवाना पुलिस ने बताया, मंगलवार को डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.