बाड़मेर. जिले के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले लक्ष्मीपुरा में एक महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, इस घटना की जानकारी मृतका के पीहर पक्ष को दी और पीहर पक्ष के आने के बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की वजह से महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या की है.
पढ़ें: बांसवाड़ा: फोटो वायरल करने की धमकी देकर जंगल में युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज
जांच अधिकारी अमराराम ने बताया कि फोन के जरिए थाने में सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि राधिका (पत्नी- ललित कुमार सुथार, उम्र-50 साल, निवासी-लक्ष्मीपुरा) ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें: पालीः जैतारण पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी प्रदीप राव, गुजरात से दबोचा
जांच अधिकारी अमराराम के मुताबिक जानकारी मृतका के पीहर पक्ष को दे दी गई है. जैसलमेर से उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की वजह से आत्महत्या करना लग रहा है और पीहर पक्ष के आने के बाद जो रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी.