ETV Bharat / state

बाड़मेरः आखातीज पर कैंसिल हुई शादियां, बच्चों ने दिया बाल-विवाह रोकने का संदेश

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:31 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:01 PM IST

बाड़मेर के सिवाना में आखातीज लॉकडाउन के चलते शादियां टल गई है. वहीं इस दौरान बाल विवाह पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. शादियां कैंसिल होने से कई व्यापारियों का काराेबार चौपट हो गया है.

बाड़मेर सिवाना न्यूज, barmer news
पहली बार आखातीज पर नहीं बजी क्षेत्र में कहीं शहनाई

सिवाना (बाड़मेर). कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र में कई परिवाराें में इस बार आखातीज पर होने वाली शादियां टल गई है. क्षेत्र भर में शादियों को लेकर हुई विभिन्न प्रकार की एडवांस बुकिंग भी रद्द हो रही है. वहीं शादियों पर भोजन, व्यंजनों के साथ मिठाइयों और नमकीन बनाने वाले हलवाइयों का कारोबार चौपट होता जा रहा है. शादियाें की बुकिंग रद्द हाेने से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, साेने-चांदी और कपड़ाें आदि का काराेबार चौपट हो गया है.

वहीं अक्षय तृतीया का त्योहार शुभ होने से सोने की खरीदारी को शुभ माना गया है, तो वहीं धनतेरस और दिवाली के बाद इसी त्योहार में लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं. लेकिन, इस बार कोरोना वायरस के चलते और सरकारी आदेशों पर लॉकडाउन होने से सोने-चांदी की खरीदारी नहीं हाे पाए.

पढ़ेंः राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत

वहीं आज के दिन शादी जैसे मंगल कार्यों को भी धूमधाम से अंजाम नहीं दिया जा सका और ना ही शादियों के मंगल गीत ओर शहनाई बजी. वहीं पहली बार ऐसा हुआ कि आखातीज पर अबूझ सावा होने के बावजूद भी क्षेत्र भर में शहनाईयां नहीं बजी.

अक्षय तृतीया पर बाल-विवाह नहीं करने का दिया संदेश

अक्षय तृतीया (आखातीज )पर्व पर उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दूल्हा-दुल्हन का वेश बनाकर बाल-विवाह रोकथाम का संदेश दिया, वहीं दूल्हा दुल्हन स्वांग रचकर बाल-विवाह नहीं करने का संदेश दिया.

सिवाना (बाड़मेर). कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र में कई परिवाराें में इस बार आखातीज पर होने वाली शादियां टल गई है. क्षेत्र भर में शादियों को लेकर हुई विभिन्न प्रकार की एडवांस बुकिंग भी रद्द हो रही है. वहीं शादियों पर भोजन, व्यंजनों के साथ मिठाइयों और नमकीन बनाने वाले हलवाइयों का कारोबार चौपट होता जा रहा है. शादियाें की बुकिंग रद्द हाेने से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, साेने-चांदी और कपड़ाें आदि का काराेबार चौपट हो गया है.

वहीं अक्षय तृतीया का त्योहार शुभ होने से सोने की खरीदारी को शुभ माना गया है, तो वहीं धनतेरस और दिवाली के बाद इसी त्योहार में लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं. लेकिन, इस बार कोरोना वायरस के चलते और सरकारी आदेशों पर लॉकडाउन होने से सोने-चांदी की खरीदारी नहीं हाे पाए.

पढ़ेंः राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत

वहीं आज के दिन शादी जैसे मंगल कार्यों को भी धूमधाम से अंजाम नहीं दिया जा सका और ना ही शादियों के मंगल गीत ओर शहनाई बजी. वहीं पहली बार ऐसा हुआ कि आखातीज पर अबूझ सावा होने के बावजूद भी क्षेत्र भर में शहनाईयां नहीं बजी.

अक्षय तृतीया पर बाल-विवाह नहीं करने का दिया संदेश

अक्षय तृतीया (आखातीज )पर्व पर उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दूल्हा-दुल्हन का वेश बनाकर बाल-विवाह रोकथाम का संदेश दिया, वहीं दूल्हा दुल्हन स्वांग रचकर बाल-विवाह नहीं करने का संदेश दिया.

Last Updated : May 24, 2020, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.