ETV Bharat / state

कोरोना के दौरान रेगिस्तानी इलाकों में शुरू हुई पानी की किल्लत...इंसान ही नहीं जानवर भी प्यासे - पानी की किल्लत

एक तरफ जहां राजस्थान में कोरोना वायरस लोगों को अपना शिकार बना रहा है वहीं अब रेगिस्तानी इलाकों में पानी की किल्लत शुरु हो गई है. हालात ये हैं की बूंद-बूंद के लिए रेगिस्तान में रहने वाले लोगों तरस रहे हैं. बाड़मेर जिले के 223 गांवों को सरकार सूखाग्रस्त घोषित कर चुकी है फिर भी इन गांवों तक अभी शुद्ध पानी की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.

water shortage, पानी की किल्लत
रेगिस्तानी इलाकों में शुरू हुई पानी की किल्लत
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:35 PM IST

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण से पूर्ण बंदी के चौथे दौर में प्रवेश के साथ ही राजस्थान देश भर में पांचवें स्थान पर बना हुआ है. राजस्थान गर्मी आने के साथ ही यहां पानी की समस्या भी लोगों को परेशान करने लगी है. जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित असाडो की बेरी गांव के निवासी बाबूलाल बताते हैं कि पानी की समस्या हमारे यहां आम बात है. लेकिन हर बार मई के महीने में सरकार की ओर से कुछ पानी के टैंकर की व्यवस्था हो जाती है लेकिन इस बार कुछ भी नहीं हुआ है.

रेगिस्तानी इलाकों में शुरू हुई पानी की किल्लत

आलम यह है कि पानी की जो पाइप लाइनें हैं उसमें 8 से 10 दिन में पानी आ रहा है जिसके चलते इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की हालत भी खराब है. बाबूलाल कहते हैं, हम लोग मजबूरन पीने के लिए पानी टैंकर 500 से 700 रुपए देकर डलवा रहे हैं.

इसी गांव के बुजुर्ग तेजाराम बताते हैं कि मई के महीने में जिस तरीके से गर्मी पड़ रही है ऐसे में पानी सबसे ज्यादा जरूरी है. लेकिन गांव में पानी के लिए सरकार की ओर से कोई इंतजाम नहीं है. वोट मांगने के लिए तो नेता आ जाते हैं लेकिन अब पानी के लिए कोई जवाब देने को भी तैयार नहीं है.

पानी की किल्लत से परेशान लोग:

कोविड-19 के दौरान बाड़मेर शहर के पास कच्ची-बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए पानी की कीमत यह है बताते हुए लोग कहते हैं, ना हाथ धोने के लिए और ना पीने के लिए पानी है. सरकार की ओर से पानी के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. गवरी बताती है कि पानी महंगे दामों में खरीद रहे हैं लेकिन कोई भी सरकार की ओर से राहत नहीं है.

water shortage, पानी की किल्लत
तेज धूप में मां के साथ पानी लेकर जा रहा बच्चा

पास में ही खड़े एक युवक जिसका नाम पप्पू है. पप्पू कहते हैं कि सरकार कहती है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोना है, लेकिन यहां तो पानी की एक-एक बूंद पीने के लिए नहीं है तो हाथ कैसे धुलें.

जिला कलेक्टर का दावा:

वहीं, जब ईटीवी भारत की टीम ने वर्तमान पानी के हालातों को लेकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा से बातचीत की तो कलेक्टर साहब का कहना था कि वर्तमान में पानी की किल्लत जबरदस्त तरीके से है. क्योंकि जलदाय विभाग में जमकर पानी की शिकायत आ रही है ऐसे में हमने दूरदराज के इलाकों के साथ ही सूखाग्रस्त गांव के लिए पानी के टैंकर के लिए टेंडर निकाल रखे हैं और उसी से सभी गांवों में पानी पहुंचाया जा रहा है

water shortage, पानी की किल्लत
दूर-दराज से पीने का पानी लेकर आ रही महिला

कलेक्टर ने कहा इसकी हम मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. क्योंकि मई का महीना है पानी की जबर्दस्त डिमांड रहती है, लिहाजा इन सब योजनाओं को लेकर मैं खुद फीडबैक लगातार ले रहा हूं जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं ताकि कोई भी पानी की बूंद के लिए न तरसे.

ये भी पढ़ें: पढ़ें- यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

तो सवाल ये है कि, आखिर जो पानी भेजवाया जा रहा है वह जाता कहा है. क्या यह समझा जाए की दूर-दराज के गांव तक ये योजनाएं पहुंच ही नहीं पा रही है. याकिनन हैरान-परेशान ग्रामीणों के जब हम मिले उन्होंने जो कुछ भी कहा उससे सुनने के बाद हमारे लिए जिला कलेक्टर के दावों पर याकिन कर नामुमकिन था.

ऐसे में क्या सरकार की तरफ से दूर-दराज के गांवों तक जल्द पानी की व्यववस्था हो पाएंगी. सरकार या फिर स्थानीय प्रशासन का ध्यान इन लोगों तक पहुंचेगा ये तो पता नहीं लेकिन इन ग्रामीणों को अभी भी उम्मीद है सरकार की मदद की.

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण से पूर्ण बंदी के चौथे दौर में प्रवेश के साथ ही राजस्थान देश भर में पांचवें स्थान पर बना हुआ है. राजस्थान गर्मी आने के साथ ही यहां पानी की समस्या भी लोगों को परेशान करने लगी है. जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित असाडो की बेरी गांव के निवासी बाबूलाल बताते हैं कि पानी की समस्या हमारे यहां आम बात है. लेकिन हर बार मई के महीने में सरकार की ओर से कुछ पानी के टैंकर की व्यवस्था हो जाती है लेकिन इस बार कुछ भी नहीं हुआ है.

रेगिस्तानी इलाकों में शुरू हुई पानी की किल्लत

आलम यह है कि पानी की जो पाइप लाइनें हैं उसमें 8 से 10 दिन में पानी आ रहा है जिसके चलते इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की हालत भी खराब है. बाबूलाल कहते हैं, हम लोग मजबूरन पीने के लिए पानी टैंकर 500 से 700 रुपए देकर डलवा रहे हैं.

इसी गांव के बुजुर्ग तेजाराम बताते हैं कि मई के महीने में जिस तरीके से गर्मी पड़ रही है ऐसे में पानी सबसे ज्यादा जरूरी है. लेकिन गांव में पानी के लिए सरकार की ओर से कोई इंतजाम नहीं है. वोट मांगने के लिए तो नेता आ जाते हैं लेकिन अब पानी के लिए कोई जवाब देने को भी तैयार नहीं है.

पानी की किल्लत से परेशान लोग:

कोविड-19 के दौरान बाड़मेर शहर के पास कच्ची-बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए पानी की कीमत यह है बताते हुए लोग कहते हैं, ना हाथ धोने के लिए और ना पीने के लिए पानी है. सरकार की ओर से पानी के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. गवरी बताती है कि पानी महंगे दामों में खरीद रहे हैं लेकिन कोई भी सरकार की ओर से राहत नहीं है.

water shortage, पानी की किल्लत
तेज धूप में मां के साथ पानी लेकर जा रहा बच्चा

पास में ही खड़े एक युवक जिसका नाम पप्पू है. पप्पू कहते हैं कि सरकार कहती है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोना है, लेकिन यहां तो पानी की एक-एक बूंद पीने के लिए नहीं है तो हाथ कैसे धुलें.

जिला कलेक्टर का दावा:

वहीं, जब ईटीवी भारत की टीम ने वर्तमान पानी के हालातों को लेकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा से बातचीत की तो कलेक्टर साहब का कहना था कि वर्तमान में पानी की किल्लत जबरदस्त तरीके से है. क्योंकि जलदाय विभाग में जमकर पानी की शिकायत आ रही है ऐसे में हमने दूरदराज के इलाकों के साथ ही सूखाग्रस्त गांव के लिए पानी के टैंकर के लिए टेंडर निकाल रखे हैं और उसी से सभी गांवों में पानी पहुंचाया जा रहा है

water shortage, पानी की किल्लत
दूर-दराज से पीने का पानी लेकर आ रही महिला

कलेक्टर ने कहा इसकी हम मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. क्योंकि मई का महीना है पानी की जबर्दस्त डिमांड रहती है, लिहाजा इन सब योजनाओं को लेकर मैं खुद फीडबैक लगातार ले रहा हूं जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं ताकि कोई भी पानी की बूंद के लिए न तरसे.

ये भी पढ़ें: पढ़ें- यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

तो सवाल ये है कि, आखिर जो पानी भेजवाया जा रहा है वह जाता कहा है. क्या यह समझा जाए की दूर-दराज के गांव तक ये योजनाएं पहुंच ही नहीं पा रही है. याकिनन हैरान-परेशान ग्रामीणों के जब हम मिले उन्होंने जो कुछ भी कहा उससे सुनने के बाद हमारे लिए जिला कलेक्टर के दावों पर याकिन कर नामुमकिन था.

ऐसे में क्या सरकार की तरफ से दूर-दराज के गांवों तक जल्द पानी की व्यववस्था हो पाएंगी. सरकार या फिर स्थानीय प्रशासन का ध्यान इन लोगों तक पहुंचेगा ये तो पता नहीं लेकिन इन ग्रामीणों को अभी भी उम्मीद है सरकार की मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.