बाड़मेर. गर्मियों के दिनों में पेयजल की किल्लत को लेकर बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 7 के बाशिंदों ने रविवार दोपहर को स्थानीय विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय पहुंचकर समस्या दूर करने की मांग की. इसको लेकर उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपा.
विधायक मेवाराम जैन ने पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी को फोन कर जल्द से जल्द नई पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए हैं. बाड़मेर शहर के आचार्यों का वास वार्ड संख्या 7 के कोटडी के पीछे पहाड़ी पर रहने वाले करीब 50 घरों में 200 लोगों की आबादी है और चढ़ाई होने की वजह से पिछले लंबे समय से स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में इलाके के बाशिंदों ने रविवार दोपहर को स्थानीय विधायक मेवाराम जैन के कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बयां की. जिसके बाद विधायक मेवाराम जैन ने तत्परता दिखाते हुए हाथों-हाथ अधिकारियों को फोन कर इलाके में करीब 400 फीट नई पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए. जिससे स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द इस पेयजल की समस्या से निजात मिल सके.
यह भी पढ़ें. राजस्थान : नहर से पानी की चोरी रोकने के लिए हनुमानगढ़ के नोहर में खुलेगा पहला थाना
ज्ञापन देने आए दलपत आचार्य ने बताया कि आचार्यों के बाद में पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या है. हमारे घर पहाड़ी के ऊपर चढ़ाई पर होने की वजह से नल से पानी नहीं आता है. जिसकी वजह से भयंकर गर्मी में पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम लोगों को महंगे दाम देकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं और इस कोरोना की वजह से काम धंधे बंद है. जिसकी वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और महंगे दामों पर पानी डलवाने में सक्षम नहीं है. लिहाजा, हमने स्थानीय विधायक मेवाराम जैन को ज्ञापन सौंपकर इलाके में करीब 400 फीट तक नई पाइप लाइन बिछाने की मांग की है. जिस पर उन्होंने हाथों-हाथ अधिकारियों को फोन कर नई पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए हैं. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में इस समस्या से निजात मिलेगी.