बाड़मेर. जिले के काश्मीर गांव में वार्ड पंच के लिए चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी की संदिग्ध हालातों में गुरुवार शाम को शव मिला था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की टीम की ओर से 2 बार पोस्टमार्टम करवाया गया, लेकिन इसके बाद भी परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है.
मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक वे शव नहीं उठाएंगे. परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते उनकी हत्या की गई है. मामले में परिजनों ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाया है.
पढ़ें- सिरोही में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार
डीवाईएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि शिव थाना क्षेत्र के काश्मीर गांव में 30 सितंबर को द्वारका राम अपने खेत किसी काम से गया था, लेकिन वापस नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने शिव थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. वहीं, गुरुवार को युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
बता दें, मेडिकल बोर्ड की ओर से शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, लेकिन परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आएगा, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे. मामले में परिजनों ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाया है.