बाड़मेर. सार्वजनिक श्मशान घाट में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ियां भरकर श्मशान घाट पहुंचा था और प्रोल के नीचे से गुजर रहा था तभी ट्रैक्टर ट्रॉली का हुक टूट गया और प्रोल की दीवार ढह गई जिससे प्रोल के पत्थर ट्रैक्टर चालक पर गिर गए. चालक प्रोल के नीचे दब गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. दो अन्य लोग भी ट्रेक्टर पर सवार थे उन्हें भी मामूली चोटें आई है.
घटना के बाद शमशान समिति के साथ आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को राजकीय मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.
पढे़ं- जयपुरः विवाहिता ने केरोसीन डालकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
कोतवाल राम प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक विराधराम पुत्र तेजाराम जाति भील निवासी गेहूं ट्रैक्टर की टोली में लकड़ियां भरकर श्मशान घाट पहुंचा था. इस दौरान वह पुल के नीचे से गुजर रहा था तभी ट्रैक्टर की टोली का बुक टूट गया जिससे प्रोल की दीवार ढह गई. ट्रैक्टर चालक प्रोल के पत्थरों के नीचे दब गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी.