ETV Bharat / state

Cyclone Biparjoy : रास्ते बंद होने से कई गांवों का आपस में टूटा संपर्क, जिला कलेक्टर ने आमजन से की ये अपील

बिपरजॉय तूफान के कारण बाड़मेर में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. साथ ही रास्ते बंद होने से गांवों में आपस में सपर्क भी टूट गया है. इस बीच जिला कलेक्टर ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

Biparjoy in Barmer
बिपरजॉय तूफान
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 9:29 PM IST

बाड़मेर में बिपरजॉय तूफान

बाड़मेर. बिपरजॉय तूफान से हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के कई स्थानों में तालाब, नाड़ी, बांध और छोटे-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है. ऐसे में भी कई लोग पानी में उतर कर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. एक दिन पहले जिले में 4 बच्चों सहित कुल 5 लोगों की पानी में डूबने से मौत की घटना भी सामने आई है. इसके अलावा रास्ते बंद होने से कई गांवों का आपस में संपर्क भी टूट गया है.

जिला कलेक्टर की अपील जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने लोगों से बरसाती पानी से भरे तालाब, नाड़ी आदि से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बरसाती पानी से भरे तालाब या नाड़ी में नहाने या तैरने का प्रयास नहीं करें. विशेष रूप से बच्चों को इनसे दूर रखें. नालों को पार करते समय पहले यह भाप लें कि उसमें जल स्तर कितना है. इसके बाद ही नदी-नालों को सावधानीपूर्वक पार करें.

पढ़ें. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर, 400 गांवों की बिजली गुल

रास्ते बंद होने से कई गांवों में टूटा संपर्क : बाकली बांध के ओवरफ्लो होने की वजह से बरवा पुलिया के नीचे से पानी की आवक होने लगी. यह पानी जिले के सूकड़ी नदी में ढीढस-मजल के बीच में से होते हुए कोटड़ी अंबो का बाडा के बीच होते हुऐ रानीदेशीपुरा के पास लूणी नदी में मिलती है. इन इलाकों में पानी की आवक ज्यादा होने की वजह से कई गांव के आपस में संपर्क टूट गए हैं. समदड़ी तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा ने बताया कि मजल और ढीढस के बीच रास्ता बंद हो गया है. इसी तरह पुराना कोटड़ी गांव लाखेटा और आंबो का बाड़ा गांव का रास्ता बंद हो गया है. दोनों रास्तों पर पुलिस तैनात की गई है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो.

बाड़मेर में बिपरजॉय तूफान

बाड़मेर. बिपरजॉय तूफान से हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के कई स्थानों में तालाब, नाड़ी, बांध और छोटे-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है. ऐसे में भी कई लोग पानी में उतर कर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. एक दिन पहले जिले में 4 बच्चों सहित कुल 5 लोगों की पानी में डूबने से मौत की घटना भी सामने आई है. इसके अलावा रास्ते बंद होने से कई गांवों का आपस में संपर्क भी टूट गया है.

जिला कलेक्टर की अपील जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने लोगों से बरसाती पानी से भरे तालाब, नाड़ी आदि से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बरसाती पानी से भरे तालाब या नाड़ी में नहाने या तैरने का प्रयास नहीं करें. विशेष रूप से बच्चों को इनसे दूर रखें. नालों को पार करते समय पहले यह भाप लें कि उसमें जल स्तर कितना है. इसके बाद ही नदी-नालों को सावधानीपूर्वक पार करें.

पढ़ें. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बिपरजॉय का कहर, 400 गांवों की बिजली गुल

रास्ते बंद होने से कई गांवों में टूटा संपर्क : बाकली बांध के ओवरफ्लो होने की वजह से बरवा पुलिया के नीचे से पानी की आवक होने लगी. यह पानी जिले के सूकड़ी नदी में ढीढस-मजल के बीच में से होते हुए कोटड़ी अंबो का बाडा के बीच होते हुऐ रानीदेशीपुरा के पास लूणी नदी में मिलती है. इन इलाकों में पानी की आवक ज्यादा होने की वजह से कई गांव के आपस में संपर्क टूट गए हैं. समदड़ी तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा ने बताया कि मजल और ढीढस के बीच रास्ता बंद हो गया है. इसी तरह पुराना कोटड़ी गांव लाखेटा और आंबो का बाड़ा गांव का रास्ता बंद हो गया है. दोनों रास्तों पर पुलिस तैनात की गई है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो.

Last Updated : Jun 19, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.