ETV Bharat / state

बाड़मेरः मांगें पूरी ना होने पर ग्रामीण करेंगे पंचायत चुनाव का बहिष्कार - Barmer news

बाड़मेर के सिवाना में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. जिसमें पंचायत पूर्नगठन में नव पंचायत को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार करने की बात कही है.

सिवाना खबर,  Siwana Barmer news
ग्रामीण करेंगेपंचायत चुनाव का करेंगे बहिष्कार
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:10 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र में राजस्व ग्राम कुम्हारों और धरबला की ढाणी के ग्रामीणों ने मांगों को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया कि कुम्हारों और घरबला की ढाणी के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत काठाड़ी पंचायत समिति सिवाना के साथ सम्मिलित थी, लेकिन पंचायत पूर्नगठन में ग्रामीणों को ग्राम पंचायत काठाड़ी से हटाकर ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ के साथ जोड़ा गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार करते हुए आपत्ति पेश की थी. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ग्रामीण करेंगे पंचायत चुनाव का करेंगे बहिष्कार

पढ़ेंः बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गिनाई 2019 की उपलब्धियां, रिफाइनरी सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम घरबला और कुम्हारों की ढाणी से नवसृजित ग्राम पंचायत - रघुनाथगढ़ की दूरी करीबन 6 किमी है और ग्राम पंचायत काठाड़ी मुख्यालय से करीबन 03 किमी की दूरी पर है. जिसके आवागमन और सुविधा की दृष्टि से काठाड़ी मुख्यालय नजदीक होने के बावजूद कम्हारों की ढाणी और धरबला को रघनाथगढ़ के साथ जोड़ा गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने इस बार होने वाले पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर कुम्हारा और धरबला की ढाणी की जनसंख्या, वोट नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ से दो तिहाई है, जिसके 4 वार्ड है, जबकि नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ के 03 वार्ड होने के बावजूद रघुनाथगढ़ को मुख्यालय बनाया गया.वहीं बताया जा रहा है कि नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ की ग्राम पंचायत भागवा से दूरी मात्र 100 मीटर की दूरी पर है.

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र में राजस्व ग्राम कुम्हारों और धरबला की ढाणी के ग्रामीणों ने मांगों को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया कि कुम्हारों और घरबला की ढाणी के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत काठाड़ी पंचायत समिति सिवाना के साथ सम्मिलित थी, लेकिन पंचायत पूर्नगठन में ग्रामीणों को ग्राम पंचायत काठाड़ी से हटाकर ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ के साथ जोड़ा गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार करते हुए आपत्ति पेश की थी. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ग्रामीण करेंगे पंचायत चुनाव का करेंगे बहिष्कार

पढ़ेंः बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने गिनाई 2019 की उपलब्धियां, रिफाइनरी सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम घरबला और कुम्हारों की ढाणी से नवसृजित ग्राम पंचायत - रघुनाथगढ़ की दूरी करीबन 6 किमी है और ग्राम पंचायत काठाड़ी मुख्यालय से करीबन 03 किमी की दूरी पर है. जिसके आवागमन और सुविधा की दृष्टि से काठाड़ी मुख्यालय नजदीक होने के बावजूद कम्हारों की ढाणी और धरबला को रघनाथगढ़ के साथ जोड़ा गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने इस बार होने वाले पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर कुम्हारा और धरबला की ढाणी की जनसंख्या, वोट नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ से दो तिहाई है, जिसके 4 वार्ड है, जबकि नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ के 03 वार्ड होने के बावजूद रघुनाथगढ़ को मुख्यालय बनाया गया.वहीं बताया जा रहा है कि नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ की ग्राम पंचायत भागवा से दूरी मात्र 100 मीटर की दूरी पर है.

Intro:rj_bmr_virodh_&_gyapn_avbb_rjc10098


राजस्व ग्राम कुम्हारो की ढाणी व धरबला की ढाणी के ग्रामीणों द्वारा पंचायत चुनावो का किया जायेगा बहिष्कार ।

ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी के नाम दिया ज्ञापन।पंचायत पूर्नगठन में नव पंचायत बनाने का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार करते हुए आपत्ति पेश की थी, समाधान नहीं होने पर आज ग्रामीणों ने पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार करने की बात करते हुए विरोध जताकर ज्ञापन पेश किया।


सिवाना(बाड़मेर)

सिवाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम कुम्हारो व धरबला की ढाणी के ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज तहसील कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। वह ज्ञापन में बताया कि कुम्हारो व घरबला की ढाणी के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत काठाडी पंचायत समिति सिवाना के साथ सम्मिलित थी, लेकिन पंचायत पूर्नगठन में हम ग्रामीणों को ग्राम पंचायत काठाड़ी से हटाकर ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ के साथ जोडा गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार करते हुए आपत्ति आपति पेश की थी , लेकिन आपति पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी है।

Body:वहीं ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम घरबला व कुम्हारों की ढाणी से नवसृजित ग्राम पंचायत - रघुनाथगढ़ की दूरी करीबन 06 किमी पर है तथा ग्राम पंचायत काठाडी मुख्यालय से करीबन 03 किमी की दूरी पर आये हुये है , जो आवागमन व सुविधा की दृष्टि से काठाड़ी मुख्यालय नजदीक होने के बावजूद कम्हारो की ढाणी व धरबला को रघनाथगढ़ के साथ जोड़ा गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि इस बार होने वाले पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही। वही ग्रामीणों ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर कम्हारा की ढाणी व धरबला की ढाणी की जनसंख्या व वोट नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ से दो तिहाई है।
जिसमें हमारे कल 04 वार्ड है जबकि नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ के 03 वार्ड होने के बावजूद मुख्यालय भी रघुनाथगढ बनाया गया।
वही बताया जा रहा है कि नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ की ग्राम पंचायत भागवा से दूरी मात्र 100 मीटर की दूरी पर होने यानी दोनो ग्राम पंचायतों की दूरी मात्र 100 मीटर है , ऐसी स्थिती में भी जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा हम ग्रामीणों की सुखसुविधा की जा रही हैं। ऐसे में इन गांवों को नविन ग्राम पंचायत रघुनाथगढ के साथ जोडा गया। जिसका ग्रामीणों ने जोर-शोर से विरोध करते हुए चूनाव बहिष्कार करते की बात कही।


बाइट01:थानसिंह, ग्रामीण, धरबलो की ढाणी

बाइट02: राणसिंह ग्रामीण, कुम्हारों की ढाणी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.