बाड़मेर. जिले की उण्डू गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति उण्डू के व्यवस्थापक पर घोटाले का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जांच करवाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि उण्डू ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक ने घोटाला कर फर्जी तरीके से सोसाइटी के सदस्यों की राशि हड़प ली है.
ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2018 में राज्य सरकार की ओर से किसानों को मिलने वाली क्लेम राशि भी किसानों को नहीं मिली. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति उण्डू में करीबन 325 सदस्य हैं. जिसमें अधिकतर लोग अनपढ़ काश्तकार व्यक्ति हैं. इसी का फायदा उठाकर व्यवस्थापक ने फर्जी तरीके से ग्रामीणों की राशि उठा ली.
ग्रामीणों के अनुसार गांव में जिस ग्रामीण ने कभी कर्ज लिया ही नहीं उसके नाम का भी ऋण उठा लिया गया हैं. वहीं, गलत आधार नंबर भामाशाह लगाकर भी कर्ज उठाया गया है. ग्रामीणों ने व्यवस्थापक पर आरोप लगाया कि कर्ज देने के एवज में उनसे रुपए भी वसूले गए.
पढ़ें- जोधपुरः बालेसर में पंचायत समिति की साधारण बैठक का आयोजन
वहीं, ग्रामीणों के अनुसार इस संबंध में शिव थाना में व्यवस्थापक के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया. लेकिन, पुलिस ने अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की जांच करवाने की मांग की है.