सिवाना (बाड़मेर). सिणधरी कस्बे में लंबे समय से हो रही चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा. जहां व्यापारियों और ग्रामीणों की ओर से कस्बा बंद और बाजार बंद कर मुख्य सड़क मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं, ग्रामीणों ने हनुमान अखाड़ा पहुंच कर बैठक का आयोजन किया. जिसमें हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही व्यापारियों और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर एडिशनल एसपी नरपतसिंह बालोतरा, डीवाईएसपी सुभाष खोजा बालोतरा और उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ सिणधरी को ज्ञापन सौंपा.
सिणधरी कस्बे में आये दिन हो रही चोरी की वारदातों से कस्बेवासी परेशान हैं. चोरों के आतंक से लोग इस कदर परेशान है कि वे रतजगा करने को मजबूर हैं. लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण ही चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. व्यापारियों ने पुलिस पर मिलीभगत करने का भी आरोप लगाया. व्यापारियों और ग्रामीणों का आरोप है की अनेको चोरियां हुई लेकिन आज तक एक का भी खुलासा नहीं हुआ.
ग्रामीण और व्यापारियों ने लगाया आरोप
बता दें कि सिणधरी पुलिस थाने से महज पचास कदम दूर स्थित एक स्टूडियो में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया था. वहीं, एक सप्ताह पूर्व भी मेन रोड पर स्थित एक रेडीमेड की दुकान से भी लाखों माल पार करने में चोर कामयाब हो गए.
पढ़ें- बाड़मेर: नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का समापन, जरूरतमंद दिव्यांगों में बांटे गए उपकरण
शहर से कई दुपहिया और चार पहिया वाहन की भी चोरियां हुई लेकिन आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ और न ही पुलिस ने तह तक जाने की कोशिश की. जिसको लेकर व्यापार मंडल में रोष व्याप्त नजर आया. वहीं सभी व्यापारियों व कस्बेवासियों ने सिणधरी कस्बे को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि जल्द ही खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी और ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे.