ETV Bharat / state

बाड़मेर के सिवाना पंचायत समिति के लूदराडा गांव के लोगों ने नई ग्राम पंचायत का किया विरोध - sivana barmer news

बाड़मेर के सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र के लूदराडा गांव को महिलावास ग्राम पंचायत से हटाकर नवसृजित ग्राम पंचायत अर्जियाना में जोड़ने का विरोध ग्रामीण कर रहे हैं. इसके साथ ही अर्जियाना गांव को फिर से महिलावास गांव में जोड़ने की मांग कर रहे हैं.

villagers protested in barmer, barmer latest hindi news, बाड़मेर ग्रामीणों का विरोध, बाड़मेर लेटेस्ट न्यूज, sivana barmer news, सिवाना बाड़मेर हिंदी न्यूज
villagers protested in barmer, barmer latest hindi news, बाड़मेर ग्रामीणों का विरोध, बाड़मेर लेटेस्ट न्यूज, sivana barmer news, सिवाना बाड़मेर हिंदी न्यूज
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 6:52 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे के पंचायत समिति क्षेत्र के लूदराडा गांव को मायलावास ग्राम पंचायत से अलग कर नवसृजित ग्राम पंचायत अर्जियाणा में जोड़े दिया गया है. जिस पर मंगलवार लुदराडा के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर गांव के मुख्य सड़क को बंद कर विरोध जताते हुए नारेबाजी की.

लूदरादा के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि अर्जियाणा गांव की दूरी लूदराडा गांव से करीब 7 किमी है, जबकि पूर्व की ग्राम पंचायत मायलावास की दूरी मात्र 2 किमी ही है. अर्जियाना ग्राम पंचायत की दूरी लंबी होने से ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेरः बिठुजा ट्रस्ट ने एनजीटी के नियमों की उड़ाई धज्जियां, हानिकारक स्लज गड्ढे में पाटा

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार अगर समस्या का समाधान नहीं करती है, तो वह सभी इकट्ठा होकर आंदोलन करेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 325 को जाम करने की चेतावनी दी है और कहा है कि आगामी पंचायती राज चुनावों का वे पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे.

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे के पंचायत समिति क्षेत्र के लूदराडा गांव को मायलावास ग्राम पंचायत से अलग कर नवसृजित ग्राम पंचायत अर्जियाणा में जोड़े दिया गया है. जिस पर मंगलवार लुदराडा के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर गांव के मुख्य सड़क को बंद कर विरोध जताते हुए नारेबाजी की.

लूदरादा के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि अर्जियाणा गांव की दूरी लूदराडा गांव से करीब 7 किमी है, जबकि पूर्व की ग्राम पंचायत मायलावास की दूरी मात्र 2 किमी ही है. अर्जियाना ग्राम पंचायत की दूरी लंबी होने से ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेरः बिठुजा ट्रस्ट ने एनजीटी के नियमों की उड़ाई धज्जियां, हानिकारक स्लज गड्ढे में पाटा

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार अगर समस्या का समाधान नहीं करती है, तो वह सभी इकट्ठा होकर आंदोलन करेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 325 को जाम करने की चेतावनी दी है और कहा है कि आगामी पंचायती राज चुनावों का वे पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे.

Intro:rj_bmr‌_virodh_pradashan_avbbb_rjc10098


सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र के लूदराडा गांव के लोगों ने नई ग्राम पंचायत का किया विरोध।

सिवाना(बाड़मेर) सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र के लूदराडा गांव को महिलावास ग्राम पंचायत से हटाकर नवसृजित ग्राम पंचायत अर्जियाना में जोड़ने पर ग्रामीणों ने आज भारी विरोध जताया, साथ ही अर्जियाना गांव को पुनः महिलावास गांव में जोड़ने की मांग की, नाम नहीं जोड़े जाने पर हाईवे को जाम कर विरोध किया जाएगा , साथी ग्रामीणोंं द्वारा पंचायती राज चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा ।

Body:सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र के लूदराडा गांव को मायलावास ग्राम पंचायत से अलग कर नवसृजित ग्राम पंचायत अर्जियाणा में जोड़े जाने पर आज लुदराडा के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, वही आज ग्रामीणों में ने इकट्ठा होकर गांव के मुख्य सड़क को बंद कर विरोध जताते हुए नारेबाजी की ।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अर्जियाणा गांव की दूरी लूदराडा गांव से करीब 7 किलोमीटर है, जबकि पूर्व की ग्राम पंचायत मायलावास की दूरी मात्र 2 किलोमीटर ही है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि अर्जियाना ग्राम पंचायत की दूरी लंबी होने से ग्रामीणों के लिए भारी परेशानी रहेगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो ग्रामीण इकट्ठा होकर आंदोलन करेंगे साथ ही नेशनल हाइवे 325 को जाम करने की चेतावनी दी ओर कहा की आगामी पंचायती राज चुनावो का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।


बाइट: 1. सुमेर सिंह बालावत, ग्रामीण लूदराडा।
बाइट 2. राजूसिंह बालावत, ग्रामीण लूदराडा।
बाइट 3. हंजा देवी, ग्रामीण लूदराडा।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.