सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना में शनिवार तड़के से ही क्षेत्र भर में कहीं रिमझिम तो कहीं जोरदार बारिश हो रही है. यह बारिश किसानों के लिए लाभदायक मानी जा रही है. वहीं, मेली गांव के ग्रामीणों के लिए बरसाती पानी आफत बनी हुई है.
गांव से निकलने वाले स्टेट हाईवे-66 पर पानी निकासी के प्रबंध नहीं होने से पानी लोगों के घरों में पहुंच गया है. बस स्टैंड पर बने आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बरसाती पानी से भर गया है. साथ ही गांव के मुख्य गली मोहल्ला मार्गों पर पानी भर गया है. मुख्य मार्गों पर पानी भराव होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-एक माह बाद पाली में मानसूनी बारिश, कई बांधों में पानी की आवक
ग्रामीण बताते हैं कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार और सड़क प्रबंधन की ओर से बैठक में पानी निकासी हेतु व्यवस्था करने की बात की गई थी. लेकिन बरसात के मौसम आने पर भी पानी निकासी की माकुल व्यवस्था नहीं होने से आज बरसात का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है.
साथ ही बताया कि स्टेट हाईवे-66 सड़क मार्ग के निर्माण के दौरान मेली से निकलने वाली सड़क को जमीनी तल से ऊपर उठाकर बनाया गया हैं. जमीनी तल से सड़क ऊपर होने से गांव की ओर से बहने वाला पानी और खेत खलियानों का पानी इसी बरसाती नाले से मेली बांध की ओर बहकर जाता था. लेकिन हाईवे निर्माण के बाद यह बरसाती नाला अवरुद्ध हो गया है.
ग्रामीणों की शिकायत पर हाईवे सड़क पर दो जगह पाइप लगवाए गए हैं, लेकिन वो पानी निकासी को लेकर नाकाफी साबित हो रहे हैं. गांव की गली से लेकर नवनिर्मित सड़क हाईवे और लोगों के घरों तक पानी भर गया है. वहीं पानी निकासी नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- Exclusive: विधायकों को एकजुट रखना हमारी जिम्मेदारी, इसलिए सुरक्षित जगह पर भेजा: कटारिया
पानी के भराव को लेकर ग्रामीण पुखराज सोनी ने बताया कि हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु बताया गया था लेकिन पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. साथ ही इसी तरह से अगर पानी निकासी नहीं हुई तो ग्रामीणों के लिए भारी समस्या बन सकती है.