ETV Bharat / state

पर्यावरण मंत्री के सामने अधिकारी की दो टूक, कहा-लुणी नदी में प्रदूषण बर्दाश्त नहीं

बाड़मेर जिले के बालोतरा पहुंचे प्रदेश के पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड बालोतरा के रीजनल मैनेजर के बीच बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो वायरल बताया जा रहा है जिसमें मंत्री और के सामने कुछ व्यावसायी नजर आ रहे हैं और वे कुछ शिथिलता देने की बात कर रहे हैं. लेकिन रीजनल मैनेजर भी दो टूक साफ कह रहे हैं कि लुणी नदी में प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:28 PM IST

बाड़मेर न्यूज, बालोतरा उपखंड, पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, barmer news, balotra subdivision, envoirment minsiter sukhram vishnoi
पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण अधिकारी की बात का हुआ VIDEO VIRAL

बालोतरा (बाड़मेर). एक दिवसीय दौरे पर बालोतरा पहुंचे वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड बालोतरा के रीजनल मैनेजर के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें लुणी नदी में उद्यमियों के द्वारा छोड़े जाने वाले पानी को लेकर हो रही बातचीत के दौरान मंत्री की बात को काटते हुए अधिकारी ने साफतौर पर कहा है कि नदी में फैक्ट्रियों का अपशिष्ट नहीं जाने दिया जाएगा. इस वीडियो में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे मंत्री विश्नोई भी अप्रत्यक्ष रूप से पैरवी करते नजर आ रहे हैं.

पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण अधिकारी की बात का हुआ VIDEO VIRAL

वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि वन और पर्यावरण मंत्री एक निजी समारोह में भाग लेने बालोतरा आए थे. इस दौरान डाक बंगले के एक कमरे में बैड पर मंत्री विश्नोई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कपड़ा उद्यमियों के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं और कपड़ा उद्यमियों ने राजस्थान पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों से पॉल्युशन के संबध में राहत देने की गुहार लगाई. जिस पर मंत्री ने बालोतरा आरओ अमित जुयाल से कहा तो आरओ ने दो टूक जवाब दे दिया.

आरओ जुयाल ने कहा कि नदी को प्रदूषित नहीं होने दिया जाएगा. दूषित पानी नदी में नहीं जाने देंगे. बातचीत के दौरान जुयाल ने यह भी कहा कि मुझे हर 15 दिन में एनजीटी में खड़ा होना होता है और कोई साथ नहीं देता. इस पर जब मंत्री ने पूछा कि वहां कैमरे लगे हैं तो अधिकारी ने कहा कि कैमरे नहीं हैं, लेकिन ग्रामीण व्हाट्सअप के जरिए फोटो आगे भेज देते हैं.

पढ़ेंः टिड्डी अटैक पर बोले मंत्री सुखराम विश्नोई, 'किसानों के लिए हर संभव सहयोग कर रही सरकार'

अधिकारी यह साफ कहते सुनाई दे रहे हैं कि चाहे कुछ भी हो जाये, प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आये दिन नदी में प्रदूषित पानी छोड़ने की हरकते की जा रही हैं. मुझे एनजीटी में जवाब देना पड़ता है. आरओ और मंत्री सुखराम विश्नोई की वार्ता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनता हुआ नजर आ रहा है.

बालोतरा (बाड़मेर). एक दिवसीय दौरे पर बालोतरा पहुंचे वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड बालोतरा के रीजनल मैनेजर के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें लुणी नदी में उद्यमियों के द्वारा छोड़े जाने वाले पानी को लेकर हो रही बातचीत के दौरान मंत्री की बात को काटते हुए अधिकारी ने साफतौर पर कहा है कि नदी में फैक्ट्रियों का अपशिष्ट नहीं जाने दिया जाएगा. इस वीडियो में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे मंत्री विश्नोई भी अप्रत्यक्ष रूप से पैरवी करते नजर आ रहे हैं.

पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण अधिकारी की बात का हुआ VIDEO VIRAL

वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि वन और पर्यावरण मंत्री एक निजी समारोह में भाग लेने बालोतरा आए थे. इस दौरान डाक बंगले के एक कमरे में बैड पर मंत्री विश्नोई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कपड़ा उद्यमियों के बीच बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं और कपड़ा उद्यमियों ने राजस्थान पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों से पॉल्युशन के संबध में राहत देने की गुहार लगाई. जिस पर मंत्री ने बालोतरा आरओ अमित जुयाल से कहा तो आरओ ने दो टूक जवाब दे दिया.

आरओ जुयाल ने कहा कि नदी को प्रदूषित नहीं होने दिया जाएगा. दूषित पानी नदी में नहीं जाने देंगे. बातचीत के दौरान जुयाल ने यह भी कहा कि मुझे हर 15 दिन में एनजीटी में खड़ा होना होता है और कोई साथ नहीं देता. इस पर जब मंत्री ने पूछा कि वहां कैमरे लगे हैं तो अधिकारी ने कहा कि कैमरे नहीं हैं, लेकिन ग्रामीण व्हाट्सअप के जरिए फोटो आगे भेज देते हैं.

पढ़ेंः टिड्डी अटैक पर बोले मंत्री सुखराम विश्नोई, 'किसानों के लिए हर संभव सहयोग कर रही सरकार'

अधिकारी यह साफ कहते सुनाई दे रहे हैं कि चाहे कुछ भी हो जाये, प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आये दिन नदी में प्रदूषित पानी छोड़ने की हरकते की जा रही हैं. मुझे एनजीटी में जवाब देना पड़ता है. आरओ और मंत्री सुखराम विश्नोई की वार्ता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनता हुआ नजर आ रहा है.

Intro:rj_bmr_mntri_aaro_vidio_vayral_avb_rjc10097


पर्यावरण मंत्री व प्रदूषण अधिकारी की बात का वीडियो वायरल, मंत्री से बोले लुणी नदी प्रदूषिण बर्दाश्त नही


बालोतरा- एक दिवसीय यात्रा पर बालोतरा पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और पॉल्युशन कन्ट्रोल बोर्ड बालोतरा के रीजनल मैनेजर के बीच बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मंत्री ने उद्यमियों के प्रति शिथिलता बरतने की बात कही तो आरओ ने मंत्री से बोले कि लुणी नदी प्रदूषित नहीं होने दी जाएगी, चाहे कुछ भी हो जाये, मुझे एनजीटी में खड़ा होना पड़ता है। Body:ईटीवी भारत को मिले वीडियो में दोनों की बात चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल हुआ यूं कि वन एवं पर्यावरण मंत्री एक निजी समारोह में भाग लेने बालोतरा आये। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कपड़ा उद्यमियों ने राजस्थान पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों से पॉल्युशन के सबन्ध में राहत देने की गुहार लगाई थी। जिस पर मंत्री ने बालोतरा आरओ अमित जुयाल को इस सम्बंध में निर्देश दिए। तो आरओ ने उद्यमियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सामने ही दो टूक जवाब दे दिया। Conclusion:उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाये, प्रदूषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आये दिन नदी में प्रदूषित पानी छोड़ने की हरकते की जा रही है। मुझे एनजीटी में जवाब देना पड़ता है। जिस पर मंत्री ने कहा कि नदी में क्या कैमरे लगे हुए है? इसका जवाब भी दो टूक शब्दों में मंत्री को सुनना पड़ा कि यहां के 20-25 लोग इतने जागरूक है कि नदी में कुछ भी हरकत होती है वो सबको बता देते हैं। प्रदूषण को लेकर लोग सीधे एनजीटी जस्टिस के वाट्सप पर नदी के फोटो डालते हैं। प्रदूषण बोर्ड मेम्बर सकेरेट्री को भेजते है।. ऐसे में इनको कैसे राहत दें। आरओ और मंत्री सुखराम विश्नोई की वार्ता का यह वीडियो अब सोशियल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ नजर आ रहा है। तो कुछ लोग अधिकारी की कार्यशैली की प्रशंसा भी करते नजर आ रहे है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.