बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral video ) हो रहा है. विडियो में दो लोग एक महिला के साथ मारपीट (Video of assaulting a woman) कर रहे हैं. इस मामले में पीड़िता ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार धोरीमना थाना के जालोर की निवासी पप्पू देवी वर्तमान में धोरीमना में रहती है. जहां पर घरेलू विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की गई. इस बात की शिकायत पप्पू देवी ने पुलिस से 1 दिन पहले भी कर दी थी. लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
इसके बाद पति सहित एक अन्य ने उसके साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट की. किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता के अनुसार घरेलू विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की गई. इसके बारे में पुलिस को सुबह 10:00 बजे रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस मामले में टालमटोल करती रही.
पढ़ें- Road Accident: चित्तौड़गढ़ में बारातियों से भरा मिनी ट्रक पलटा, 20 लोग घायल
इस पूरे मामले में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें धोरीमना थाना अधिकारी के हवाले से यह बताया गया है कि इस मामले में पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.