बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को रामसर कुआ धोनेरीनाडी निवासी जुगता राम माली समाज के मौजूद लोगों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने खेत की जमीन विवाद के मामले में कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है.
पीड़ित जुगता राम ने बताया कि मेरे और मेरे नाम से पड़ोसी द्वारा वर्ष 2013 में अपने-अपने नेखमबन्दी करवाई जा चुकी है, लेकिन बावजूद इसके मेरे पड़ोसी द्वारा परेशान किया जा रहा है और उसने अपने खेत में पेट्रोल पंप की दीवार को मेरे खेत में निर्मित कर दिया है. जिसके बाद मैंने अपने खेत की जमीन के चारों और तारबंदी करने गया, लेकिन नहीं करने दिया. बार-बार इस जमीन को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है.
पीड़ित ने बताया कि मेरा खेत में पूरी तरह बुवाई की जा चुकी है. खेत में फसल खड़ी है और दो-तीन बार अधिकारियों की मौजूदगी में खेतों की नाप भी हो चुका है, लेकिन फिर भी बेवजह परेशान किया जा रहा है और खेत में फसलें खड़ी है और तारबंदी नहीं करने दी जा रही है.
पढ़ें- राजस्थान जुगाड़ के लिए मशहूर है और राजस्थान का 'जादूगर' भी जुगाड़ के लिए प्रसिद्ध हैः पूनिया
जिसके चलते शुक्रवार को यहां जिला मुख्यालय पहुंचे हैं और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने की मांग की है. जिस पर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को उपखंड अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी.