बाड़मेर. गिड़ा थाना अंतर्गत हीरे की ढाणी गांव में एक घर में बदमाशों ने अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट की और लोगों को बेदखल कर दिया. इस मामले के 65 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की शिकायत लेकर पीड़ित परिवार गुरुवार को जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंच न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद बाड़मेर जिला प्रशासन ने पीड़ितों को न्याय का आश्रवासन दिया है.
जनसुनवाई में आए पीड़ित परिवार के अनुसार गिड़ा थाना अंतर्गत हीरे की ढाणी गांव में 31 अक्टूबर को नामजद लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और घर पर कब्जा कर परिवार के लोगों को बेदखल कर दिया. जिसको लेकर गिरा थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दवाब के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है उनका यह भी कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर कई बार जिला कलेक्टर और एसपी से भी मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसलिए न्याय के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर जेल में दो बंदियों के पास मिला मोबाइल, मुकदमा दर्ज पुलिस कर रही पूछताछ
पीड़ित के अनुसार जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को एक बार फिर ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है, हर बार की तरह उन्होंने इस बार भी आश्वासन दिया है मगर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि करीबन 65 दिन बीत चुके हैं. हम लोग को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है और वह लोग हमें धमकियां भी दे रहे हैं. ऐसे में हमारी जान को भी खतरा है.