बाड़मेर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु बाड़मेर में मातृशक्ति की ओर से जन जागरण के लिए भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सेविका समिति की ओर से रविवार को शहर में मातृशक्ति जन जागरण रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में महिलाएं और बालिकाएं सिर पर साफा और दुपट्टा पहने नजर आई.
वहीं यह दोपहिया वाहन रैली शहर के कई मुख्य मार्गों से होकर गुजरी मातृशक्ति की जन जागरण रैली का शहर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस रैली में भाग लेने वाली मातृशक्ति में बड़ा उत्साह नजर आया. संघ सह संचालक मनोहर बंसल ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु 14 जनवरी से निधि समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति से आर्थिक सहयोग लिया जा रहा है.
इसी कड़ी में आज बाड़मेर शहर में मातृशक्ति की ओर से शहर में जन जागरण हेतु दोपहिया वाहन रैली निकाली गई. इस रैली का शहर भर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत और अभिनंदन किया गया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसलिए सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना बन सके उतनी निधि जरूर समर्पण करें.