बालोतरा (बाड़मेर). जोधपुर में कोरेना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ते आंकड़े को देखते हुए बालोतरा उपखण्ड प्रशासन अब विशेष सतर्कता बरत रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार और पुलिस उपाधीक्षक सुभाष खोजा ने उपखण्ड से लगती सीमाओं का निरिक्षण किया. साथ ही सीमाओं पर बैरीकेटिंग लगाकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
हाल ही में जोधपुर जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े के बाद से उपखण्ड प्रशासन की बालोतरा के प्रति चिंताए और बढ़ गई है. जिसके चलते उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने उपखण्ड से लगने वाली शहरी और ग्रामीण सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि, इस कार्रवाई के बाद लॉकडाउन की पालना प्रभावी रूप से संभव हो पाएगी. बालोतरा उपखंड के अंतर्गत कई छोटे और बड़े गांव आते हैं, जहां से रोज चार पहिया वाहनों की चोरी-छिपे आवाजाही जारी थी. लेकिन बैरिकेटिंग के बाद इस आवाजाही पर रोक लग सकेगी.
पढ़ेंः जयपुर: प्रशासन को बिना बताए विदेशियों को किराए पर रखने को लेकर मकान मालिक पर FIR
वहीं, जिले में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के बाद सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट रिफायनरी शुरू हो गया है. इसी कारण वहां काम करने वाले मजदूरों की आवाजाही बढ़ गई है. जिसके चलते प्रशासन सतर्कता के साथ काम करने में लगा हुआ है. साथ ही जोधपुर से आने वाले इंजीनियर और मजदूरों को भी पाबंद किया गया है.