बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बाजरे की खरीद करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि खरीदे गए बाजरे को केंद्र सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से वितरण कराने के लिए तैयार है.
पढ़ेंः वसुंधरा राजे को अब अपनी मर्जी से प्रदेश छोड़कर केन्द्र में चले जाना चाहिएः ज्ञानदेव आहूजा
राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस उदबोधन में कुपोषण से लड़ने के लिए पोषक अनाजों की महत्व के बारे में बताया था. राजस्थान में बाजरे की पैदावार अच्छी मात्रा में होती है तथा बाजरा पोषक आहार की श्रेणी में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि राजस्थान सरकार की ओर से किसानों से बाजरे की खरीद नहीं की जा रही है. जबकि केंद्र सरकार खरीदे गए बाजरे को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरण के लिए तैयार है.
कैलाश चौधरी ने कहा कि मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जल्द से जल्द किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भिजवाएं. ताकि केंद्र सरकार की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से जन जन तक बाजरे जैसे पोषक आहार को पहुंचाया जा सके.
उन्होंने केंद्र सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार और देश के किसानों के सामने अनेक चुनौतियां सामने आईं. लेकिन दोनों ने मिलकर चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. मोदी सरकार ने संकट के समय किसान सम्मान निधि और अन्य किसान हितैषी नीतियां बनाकर और फैसले लेकर किसानों की पूरी मदद की है.
पढ़ेंः पंचायत चुनावः कांग्रेस नेता रामलाल जाट पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप
वहीं, किसानों ने भी सरकार से मिली सुविधाओं का पूरा लाभ उठाया और कड़ी मेहनत की. इसका नतीजा है कि आज देश में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. कैलाश चौधरी ने कहा कि देश का खाद्यान्न उत्पादन फसल वर्ष 2020-21 में 3.74 प्रतिशत बढ़कर 308.65 मिलियन टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है. यह 2019-20 के उत्पादन की तुलना में 11.14 मिलियन टन अधिक है.