ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने लिखा गहलोत को पत्र, कहा- किसानों एमएसपी पर करें बाजरे की खरीद, PDS से आमजन तक पहुंचाएंगे

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने किसानों से एमएसपी पर बाजरे की खरीद करने का आग्रह किया है.

बाड़मेर के किसान, Farmers of barmer
केंद्रीय मंत्री ने लिखा गहलोत को पत्र
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 6:51 PM IST

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बाजरे की खरीद करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि खरीदे गए बाजरे को केंद्र सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से वितरण कराने के लिए तैयार है.

पढ़ेंः वसुंधरा राजे को अब अपनी मर्जी से प्रदेश छोड़कर केन्द्र में चले जाना चाहिएः ज्ञानदेव आहूजा

राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस उदबोधन में कुपोषण से लड़ने के लिए पोषक अनाजों की महत्व के बारे में बताया था. राजस्थान में बाजरे की पैदावार अच्छी मात्रा में होती है तथा बाजरा पोषक आहार की श्रेणी में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि राजस्थान सरकार की ओर से किसानों से बाजरे की खरीद नहीं की जा रही है. जबकि केंद्र सरकार खरीदे गए बाजरे को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरण के लिए तैयार है.

बाड़मेर के किसान, Farmers of barmer
कैलाश चौधरी की ओर से लिखा गया पत्र

कैलाश चौधरी ने कहा कि मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जल्द से जल्द किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भिजवाएं. ताकि केंद्र सरकार की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से जन जन तक बाजरे जैसे पोषक आहार को पहुंचाया जा सके.

उन्होंने केंद्र सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार और देश के किसानों के सामने अनेक चुनौतियां सामने आईं. लेकिन दोनों ने मिलकर चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. मोदी सरकार ने संकट के समय किसान सम्मान निधि और अन्य किसान हितैषी नीतियां बनाकर और फैसले लेकर किसानों की पूरी मदद की है.

पढ़ेंः पंचायत चुनावः कांग्रेस नेता रामलाल जाट पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप

वहीं, किसानों ने भी सरकार से मिली सुविधाओं का पूरा लाभ उठाया और कड़ी मेहनत की. इसका नतीजा है कि आज देश में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. कैलाश चौधरी ने कहा कि देश का खाद्यान्न उत्पादन फसल वर्ष 2020-21 में 3.74 प्रतिशत बढ़कर 308.65 मिलियन टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है. यह 2019-20 के उत्‍पादन की तुलना में 11.14 मिलियन टन अधिक है.

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बाजरे की खरीद करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि खरीदे गए बाजरे को केंद्र सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से वितरण कराने के लिए तैयार है.

पढ़ेंः वसुंधरा राजे को अब अपनी मर्जी से प्रदेश छोड़कर केन्द्र में चले जाना चाहिएः ज्ञानदेव आहूजा

राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस उदबोधन में कुपोषण से लड़ने के लिए पोषक अनाजों की महत्व के बारे में बताया था. राजस्थान में बाजरे की पैदावार अच्छी मात्रा में होती है तथा बाजरा पोषक आहार की श्रेणी में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि राजस्थान सरकार की ओर से किसानों से बाजरे की खरीद नहीं की जा रही है. जबकि केंद्र सरकार खरीदे गए बाजरे को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरण के लिए तैयार है.

बाड़मेर के किसान, Farmers of barmer
कैलाश चौधरी की ओर से लिखा गया पत्र

कैलाश चौधरी ने कहा कि मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जल्द से जल्द किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भिजवाएं. ताकि केंद्र सरकार की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से जन जन तक बाजरे जैसे पोषक आहार को पहुंचाया जा सके.

उन्होंने केंद्र सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार और देश के किसानों के सामने अनेक चुनौतियां सामने आईं. लेकिन दोनों ने मिलकर चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. मोदी सरकार ने संकट के समय किसान सम्मान निधि और अन्य किसान हितैषी नीतियां बनाकर और फैसले लेकर किसानों की पूरी मदद की है.

पढ़ेंः पंचायत चुनावः कांग्रेस नेता रामलाल जाट पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप

वहीं, किसानों ने भी सरकार से मिली सुविधाओं का पूरा लाभ उठाया और कड़ी मेहनत की. इसका नतीजा है कि आज देश में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. कैलाश चौधरी ने कहा कि देश का खाद्यान्न उत्पादन फसल वर्ष 2020-21 में 3.74 प्रतिशत बढ़कर 308.65 मिलियन टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है. यह 2019-20 के उत्‍पादन की तुलना में 11.14 मिलियन टन अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.