बाड़मेर. केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को बाड़मेर जिले के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों की कुशलक्षेम से पूछी. इसके अलावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के आसेरी, पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया सहित चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन सहित कुछ अन्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की. जिसपर मंत्री ने सांसद निधि से 50 लाख की मरीजों के लिए आर्थिक घोषणा की. इस राशि से बाड़मेर और बालोतरा अस्पताल के लिए 25-25 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन, सिलेंडर, रेगुलेटर और दवाइयों के लिए इस राशि को खर्च किया जाएगा.
पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के साथ गाइडलाइन का पालन जरूरी: कैलाश चौधरी
इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कोरोना की स्थिति भयावह बनी हुई है. यह अगर राजस्थान की सरकार समय पर ध्यान रखा होता तो ऐसी भयावह स्थिति नहीं बनती, लेकिन सिर्फ इसको लेकर राजनीति की गई. जिसकी वजह से आज राजस्थान में कोरोना से ऐसी स्थिति बनी हुई है.
इसके अलावा मंत्री चौधरी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर कोरोना महामारी से निजात पा पाएंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य रूप से कहा है कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, सैनिटाइजर और बार-बार हाथों को धोकर अब यह हमारे जीवन का हिस्सा बनाना होगा.