बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जिला परिषद एवं पंचायत समिति प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने घोनरी नाड़ी, भाड़खा और सुमारगिरी की कुटिया बिशाला आगौर में आयोजित जनसभाओं में आमजन से ग्रामीण विकास और सुशासन के लिए भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन मांगा. जनसभाओं में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देशविरोधी और आतंकी गिरोहों के आकाओं से हाथ मिलाकर उनकी पैरवी की है.
उन्होंने जम्मू कश्मीर के स्थानीय चुनाव में कांग्रेस के गुपकार गैंग में शामिल होने को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तिरंगे का अपमान करने वालों और धारा-370 की वापसी के लिए देश के खिलाफ चीन से सहायता की उम्मीद करने वालों से हाथ मिलाया है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने सोनिया और राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वे इस देश विरोधी गैंग का समर्थन करते हैं. उन्होंने इस गैंग पर जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाने का आरोप भी लगाया. कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गुपकार गैंग वाले चाहते हैं कि विदेशी सेना जम्मू और कश्मीर में हस्तक्षेप करे. यह गैंग भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है.
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस देश विरोधी तत्वों का समर्थन नहीं करती है, तो उसे अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि वह गुपकार गैंग की ऐसी चालों का खुलेआम समर्थन क्यों कर रही है. कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं. वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- लव जिहाद: एकजुट कांग्रेस ने कहा- सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने के लिए भाजपा करती है लव जिहाद की बात
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस पर भरोसा करके इनको राजस्थान में चुनाव जिताया, लेकिन ये अपने राजनीतिक स्वार्थ में इतने उलझ गए कि जिस बात के लिए सत्ता सौंपी गई थी, उसको भूल गए और जनता से किए वादे अभी तक सिर्फ घोषणा पत्र में ही है. उन्होंने कहा कि एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया है. चाहे किसान कर्ज माफी की बात हो या युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो. कैलाश चौधरी ने कहा कि जिस तरह से अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं. प्रदेश की जनता अपने आपको डरा हुआ महसूस कर रही है.