बालोतरा (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे (Kailash Chaudhary Barmer visit) पर रहे. इस दौरान कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon session) में अब तक लगातार कांग्रेस सहित विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा के संचालन में बाधा पहुंच रही है. देशहित और जनहित के मुद्दों पर कोई सार्थक चर्चा या बहस के बजाय विपक्ष के हंगामे के कारण सदन को स्थगित करना पड़ रहा है. कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों के हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि दिशाहीन कांग्रेस और विपक्ष की ओर से सदन नहीं चलने दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतकर पीवी सिंधु ने बढ़ाया देश का गौरव : कैलाश चौधरी
उन्होंने कहा कि देशहित और जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर काम होना है. कई अहम विधेयकों पर चर्चा होनी है. संसद सत्र के दौरान सदन हमेशा चलते रहना चाहिए. जिससे जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हो सके. कृषि कानूनों को लेकर संसद नहीं चलने दे रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि अगर उन्हें किसानों की चिंता है तो सदन में कामकाज होने दें.