बाड़मेर. कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic of the Congo) में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों की मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान गंभीर चोटें आईं, जिससे दोनों जवानों का निधन हो गया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है.
बीएसएफ के ये दोनों जवान राजस्थान के रहने वाले हैं और दोनों ही हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. इन दोनों की पहचान हेड कॉन्स्टेबल शिशुपाल सिंह और हेड कॉन्स्टेबल सांवला राम बिश्नोई के रूप में की गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों सैनिकों की शहादत पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दोनों सैनिक कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा थे.
-
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में सीमा सुरक्षा बल के दो वीर भारतीय शांति सैनिकों की मृत्यु पर गहरा दुख हुआ। वे MONUSCO का हिस्सा थे।
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन नृशंस हमलों के अपराधियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। https://t.co/xg2ZBcTFG4
">डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में सीमा सुरक्षा बल के दो वीर भारतीय शांति सैनिकों की मृत्यु पर गहरा दुख हुआ। वे MONUSCO का हिस्सा थे।
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 26, 2022
इन नृशंस हमलों के अपराधियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। https://t.co/xg2ZBcTFG4डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में सीमा सुरक्षा बल के दो वीर भारतीय शांति सैनिकों की मृत्यु पर गहरा दुख हुआ। वे MONUSCO का हिस्सा थे।
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 26, 2022
इन नृशंस हमलों के अपराधियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। https://t.co/xg2ZBcTFG4
जवान सांवलाराम बिश्नोई के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वे वर्ष 2000 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. जवान सांवलाराम दो माह पहले 15 दिन के लिए घर पर आए थे, तब से लगातार दो माह से संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत कांगो में ही थे. कांगो में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान उनका निधन हो गया. इस बात की जानकारी परिजनों को बुधवार को टेलीफोन के जरिए मिली, जिसके बाद से ही गांव पूरे में शोक की लहर फैल गई.
-
मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि श्री सांवलाराम एवं श्री शिशुपाल के हत्यारों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत न्यायपूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित करें। @MEAIndia
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि श्री सांवलाराम एवं श्री शिशुपाल के हत्यारों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत न्यायपूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित करें। @MEAIndia
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 28, 2022मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि श्री सांवलाराम एवं श्री शिशुपाल के हत्यारों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत न्यायपूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित करें। @MEAIndia
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 28, 2022
पढ़ें : कांगो: विद्रोहियों ने मार गिराया संयुक्त राष्ट्र का हेलीकॉप्टर, आठ लोगों की मौत
सीएम गहलोत ने व्यक्त की संवेदना- सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में शांति सेना में तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों की मृत्यु दुखद है. मैं दोनों जवानों की शहादत को नमन करता हूं. इस घटना में शहीद हुए BSF के दोनों जवान सांवलाराम विश्नोई बाड़मेर और शिशुपाल सिंह सीकर के निवासी थे. उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि सांवलाराम और शिशुपाल के हत्यारों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत न्यायपूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित करें.