बाड़मेर. राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के दो चोरों को होटल में दबिश देकर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है जबकि सरगना फररा हो गया. पुलिस आरोपियों के कब्जे से 1.70 लाख रुपए बरामद किए हैं. कोतवाली पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने की कामयाबी हासिल की है.
बाड़मेर कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बाड़मेर में अंतरराज्यीय वाहन चोर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आधार पर टीम गठित कर शहर के एक होटल में दबिश दी गई, जहां पर गिरोह के अनिल और शंकर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इसके साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है. वहीं इस गैंग का मुख्य सरगना कालू उर्फ सुभाष फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी शंकर के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए हैं.
हत्या और वाहन चोरी की वारदात में हैं वांटेड
पुलिस के अनुसार आरोपी शंकर हनुमानगढ़ चूरू और हैदराबाद में भी वाहन चोरी की वारदात में वांटेड है. वहीं अनिल और नाबालिग हनुमानगढ़ में हत्या के मामले में वांटेड है. फरार मुख्य सरगना कालू उर्फ सुभाष भी कई मामलों में वांटेड है.
हैदराबाद हनुमानगढ़ पुलिस को किया सुपुर्द
बाड़मेर कोतवाली पुलिस की सूचना पर हैदराबाद हनुमानगढ़ की पुलिस बाड़मेर पहुंची जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए. आरोपियों को हनुमानगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.