बाड़मेर. जिले के बायतु पुलिस थाना इलाके के नरसाली गांव में नाड़ी (तालाबनुमा) में नहाने गए दो किशोरकी डूबने से मौत हो गई. वहीं, बाहर बैठे दूसरे बच्चों ने घटना के बारे में ग्रामीणों को सूचना दी, इस पर ग्रामीण मौके पर पहंचे. दोनों बच्चों को नाड़ी से निकालने का प्रयास शुरू किया गया. इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची बायतु थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया. सिविल डिफेंस की टीम ने एक बच्चे को बुलाया, जबकि दूसरे बच्चो को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया. दोनों बच्चों को बायतु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि बच्चे घर से बकरियां चराने के लिए निकले थे. बायतु थानाधिकारी बलदेव राम ने बताया कि नाड़ी (तालाबनुमा) पर नहाने के लिए 2 बच्चे पानी मे उतरे थे, जिसमें वे डूब गए. उन्होंने बताया कि पानी में डूबने से रोशन (17) और विजय चौधरी निवासी नरसाली नाड़ी में डूबने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक बच्चा 11वीं तो दूसरा 10वीं कक्षा में पढ़ता था. पुलिस के अनुसार मृतक बच्चों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.
पढ़ेंः बूंदी के जजावर गांव में दो बच्चों की नाड़ी में डूबने से मौत, अधिक गहराई में चले गए थे बच्चे
डूबने से अब तक 6 बच्चे समेत 7 की हुई मौतः बिपरजॉय चक्रवात के दौरान जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद जिले के नाड़ी , तालाब, नदी और छोटे बड़े गढ्ढो में पानी भर गया है. इस बीच पानी में डूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिले में अब तक हुई तीन अलग-अलग घटनाओं में 6 बच्चों और एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन की ओर से आमजन से लगातार अपील की जा रही है कि वे भरे हुए तालाब, नाड़ियों आदि से दूर रहें. उनमें नहाने या तैरना का प्रयास न करें.