ETV Bharat / state

बाड़मेर : बोलेरो-बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार - road accident

बाड़मेर के उत्तरलाई पुलिस के पास सोमवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. बाइक बोलेरो कार से भिड़ गई थी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

barmer news,  Rajasthan news,  road accident
बोलेरो-बाइक की भिंडत
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:52 PM IST

बाड़मेर. जिले के ग्रामीण थाना इलाके में उत्तरलाई पुलिस के पास सोमवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बोलेरो कार और बाइक की भीषण भिड़ंत में बाइक सवार दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

पुलिस के अनुसार सोमवार रात 8 बजे के करीब ग्रामीणों ने थाने में उत्तरलाई के पास हादसे की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर फरार हो गया.

बोलेरो-बाइक की भिंडत

पढ़ें- लौह-पाश में भीम : 20 साल से जंजीरों में कैद है भीम सिंह...सरकार से इलाज में मदद के लिए गुहार

पुलिस के मुताबिक हादसे में बाइक पर सवार सांगाराम (35) पुत्र उकाराम निवासी आदर्श ढूंढा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं भूराराम (28) पुत्र लछुराम मेघवाल निवासी आदर्श ढूंढा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया.

दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा. मृतक सांगाराम आरएएस अधिकारी जसराज का भाई बताया जा रहा है.

बाड़मेर. जिले के ग्रामीण थाना इलाके में उत्तरलाई पुलिस के पास सोमवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बोलेरो कार और बाइक की भीषण भिड़ंत में बाइक सवार दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

पुलिस के अनुसार सोमवार रात 8 बजे के करीब ग्रामीणों ने थाने में उत्तरलाई के पास हादसे की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर फरार हो गया.

बोलेरो-बाइक की भिंडत

पढ़ें- लौह-पाश में भीम : 20 साल से जंजीरों में कैद है भीम सिंह...सरकार से इलाज में मदद के लिए गुहार

पुलिस के मुताबिक हादसे में बाइक पर सवार सांगाराम (35) पुत्र उकाराम निवासी आदर्श ढूंढा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं भूराराम (28) पुत्र लछुराम मेघवाल निवासी आदर्श ढूंढा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया.

दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा. मृतक सांगाराम आरएएस अधिकारी जसराज का भाई बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.