सिवाना (बाड़मेर). रविवार को जिले के सिवाना कस्बे के समीप देवंदी सड़क मार्ग के पर सड़क किनारे बाइक पर बैठे दो लोगों और पास खड़े एक अन्य व्यक्ति को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बालोतरा रेफर कर दिया है.
सिवाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दलपतराम और चेलाराम मोटरसाइकिल पर सवार होकर देवन्दी गांव की तरफ जा रहे थे, वहीं रास्ते में उनको कमलेश खड़ा था, जिसे देखकर सड़क किनारे बाइक को रोककर तीनों आपस में बातें कर रहे थे, वहीं इतने में तेज रफ्तार से देवन्दी गांव की तरफ से सिवाना की ओर आ रही पिकअप ट्रोला ने तेज रफ्तार से पिकअप चलाते हुए बाइक के सथा तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
पढ़ेंः जे-जे राजस्थान काव्य है राजस्थान का सामान्य ज्ञान: किशनलाल वर्मा
हादसा इतना गंभीर था कि बाइक पर बैठे दलपत उम्र 26 वर्ष और उसके पास खड़े कमलेश उम्र 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति चेलाराम गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को सिवाना के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों उसे बालोतरा रेफर कर दिया.
वहीं घटना को लेकर सिवाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली, साथ ही पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन पिकअप गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.