ETV Bharat / state

470 किलो डोडा पोस्त के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 53 कारतूस भी बरामद - बाड़मेर की खबर

बाड़मेर के पचपदारा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 470 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 2 पिस्टल के साथ ही 53 कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

crooks arrested with 470 kg Doda post , पाली के बदमाश बाड़मेर में गिरफ्तार
बाड़मेर के पचपदारा में पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:27 PM IST

पचपदरा (बाड़मेर). राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में पाली जिले का फरार बदमाश होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान कार्रवाई में पुलिस ने 470 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 2 पिस्टल मय 53 कारतूस भी मिले हैं. कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर आरोपियों को घेरकर दबोच लिया.

बाड़मेर के पचपदारा में पुलिस की कार्रवाई

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिला पाली पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि जिला पाली का वांछित बदमाश पुलिस थाना पचपदरा थाना हल्का में है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक की ओर से नरपत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व धनफूल मीणा वृत्त अधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा, कल्याणपुर, सिणधरी, समदड़ी, सिवाना, बालोतरा व जिला स्पेशल टीम का गठन करवाया. टीम ने जाकर वांछित मुलजिम जामाराम उर्फ जगदीश के छुपे होने के स्थान की जानकारी कर गठित की गई पुलिस टीमों ने थाना पचपदरा के क्षेत्र में मूलजी की ढाणी में स्थित घनश्याम पुत्र गिरधारीराम जाति जाट की ढाणी पहुंच कर दबिश दी.

पढ़ें: चूरू: अंतर्राज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

पुलिस की भनक लगने पर बदमाश आरोपी जामाराम उर्फ जगदीश निवासी सावलता जिला पाली व उसका साथी करनाराम निवासी बायतू भीमजी ने भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर तीन फायर किये. इसपर पर थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा की ओर से अपने बचाव में सरकारी पिस्टल से दो हवाई फायर करते हुए पुलिस टीमों ने बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया.

बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी मिली जिसमें अवैध 470 किलोग्राम पोस्त डोडा, 2 पिस्टल मय 53 कारतूस मिले हैं जिनको जब्त कर पुलिस थाना पचपदरा परएनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

आपराधिक विवरण

आरोपी जगदीश देवासी आले दर्जे का बदमाश व तस्कर है जिसके विरुद्ध जिला पाली में हत्या के प्रयास के 4 प्रकरण, हत्या का प्रयास का 1 प्रकरण राजसमन्द में और जिला चित्तौड़गढ़ में 1 प्रकरण अवैध आर्म्स रखने के सम्बन्ध में दर्ज है. जबकि आरोपी करनाराम के विरुद्व लूट व मारपीट के 3 प्रकरण क्रमशः थाना शिव, गिडा व बालोतरा में प्रकरण दर्ज हो रखे हैं.

पचपदरा (बाड़मेर). राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में पाली जिले का फरार बदमाश होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान कार्रवाई में पुलिस ने 470 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 2 पिस्टल मय 53 कारतूस भी मिले हैं. कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर आरोपियों को घेरकर दबोच लिया.

बाड़मेर के पचपदारा में पुलिस की कार्रवाई

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिला पाली पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि जिला पाली का वांछित बदमाश पुलिस थाना पचपदरा थाना हल्का में है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक की ओर से नरपत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व धनफूल मीणा वृत्त अधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा, कल्याणपुर, सिणधरी, समदड़ी, सिवाना, बालोतरा व जिला स्पेशल टीम का गठन करवाया. टीम ने जाकर वांछित मुलजिम जामाराम उर्फ जगदीश के छुपे होने के स्थान की जानकारी कर गठित की गई पुलिस टीमों ने थाना पचपदरा के क्षेत्र में मूलजी की ढाणी में स्थित घनश्याम पुत्र गिरधारीराम जाति जाट की ढाणी पहुंच कर दबिश दी.

पढ़ें: चूरू: अंतर्राज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

पुलिस की भनक लगने पर बदमाश आरोपी जामाराम उर्फ जगदीश निवासी सावलता जिला पाली व उसका साथी करनाराम निवासी बायतू भीमजी ने भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर तीन फायर किये. इसपर पर थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा की ओर से अपने बचाव में सरकारी पिस्टल से दो हवाई फायर करते हुए पुलिस टीमों ने बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया.

बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी मिली जिसमें अवैध 470 किलोग्राम पोस्त डोडा, 2 पिस्टल मय 53 कारतूस मिले हैं जिनको जब्त कर पुलिस थाना पचपदरा परएनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

आपराधिक विवरण

आरोपी जगदीश देवासी आले दर्जे का बदमाश व तस्कर है जिसके विरुद्ध जिला पाली में हत्या के प्रयास के 4 प्रकरण, हत्या का प्रयास का 1 प्रकरण राजसमन्द में और जिला चित्तौड़गढ़ में 1 प्रकरण अवैध आर्म्स रखने के सम्बन्ध में दर्ज है. जबकि आरोपी करनाराम के विरुद्व लूट व मारपीट के 3 प्रकरण क्रमशः थाना शिव, गिडा व बालोतरा में प्रकरण दर्ज हो रखे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.