ETV Bharat / state

Burning Truck Video: कपड़े से भरे ट्रक में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान - caught fire in Barmer

बाड़मेर में हाईवे पर एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, जो आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश (Truck Fire in Barmer) कर रहे हैं.

The Burning Truck
The Burning Truck
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:54 AM IST

आग का गोला बना ट्रक

सिणधरी (बाड़मेर). जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर कपड़े से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग लगने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने दमकलकर्मियों को उक्त घटना की जानकारी दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

बताया गया कि सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर भूका गांव के टोल प्लाजा के पास शनिवार रात को सिणधरी की तरफ जा रहे एक कपड़े से भरे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक पूरी तरीके से आग का गोला बन गया. वहीं, घटना की सूचना पर सिणधरी पुलिस और नगर परिषद के साथ ही सीटीपी प्लांट की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर में सेना के ट्रक में लगी आग, जवानों ने कूदकर बचाई जान...वाहन में था गोला-बारूद, आग बुझाने के बाद यातायात बहाल

वहीं, सिणधरी थाने के सब इंस्पेक्टर हनुमानराम ने बताया कि भूका गांव में मेगा हाईवे पर एक ट्रक में आग लग गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं, जो आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही हैं. इधर, हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया है. ऐसे में वाहनों के रूट डाइवर्ट कर जाम खुला जा रहा है. फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. बताया गया कि चालक और परिचालक सुरक्षित हैं, जिन्होंने घटना के दौरान ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.

आग का गोला बना ट्रक

सिणधरी (बाड़मेर). जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर कपड़े से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग लगने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने दमकलकर्मियों को उक्त घटना की जानकारी दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

बताया गया कि सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर भूका गांव के टोल प्लाजा के पास शनिवार रात को सिणधरी की तरफ जा रहे एक कपड़े से भरे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक पूरी तरीके से आग का गोला बन गया. वहीं, घटना की सूचना पर सिणधरी पुलिस और नगर परिषद के साथ ही सीटीपी प्लांट की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर में सेना के ट्रक में लगी आग, जवानों ने कूदकर बचाई जान...वाहन में था गोला-बारूद, आग बुझाने के बाद यातायात बहाल

वहीं, सिणधरी थाने के सब इंस्पेक्टर हनुमानराम ने बताया कि भूका गांव में मेगा हाईवे पर एक ट्रक में आग लग गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं, जो आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही हैं. इधर, हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया है. ऐसे में वाहनों के रूट डाइवर्ट कर जाम खुला जा रहा है. फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. बताया गया कि चालक और परिचालक सुरक्षित हैं, जिन्होंने घटना के दौरान ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.