बाड़मेर. जिले में यातायात की समस्या को देखते हुए विधायक मेवाराम जैन की ओर से शहर में ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज बनाने को लेकर लगातार मांग की जा रही थी. विधायक के लगातार प्रयासों के चलते 1 साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर को तीन बड़ी सौगातें दी हैं, जिसमें 2 ओवर ब्रिज और दो अंडर ब्रिज बनने जा रहे हैं, जिससे बाड़मेर शहर की यातायात की समस्या दुरुस्त होगी.
बाड़मेर शहर में रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम के चलते लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही थी. ऐसे में विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर शहर में रेलवे फाटकों पर ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज बनाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार कर रहे थे. ऐसे में अब बाड़मेर शहर में गहलोत सरकार ने यातायात दुरुस्त करने की तैयारी कर दी है. गहलोत सरकार ने बाड़मेर को 1 साल में बड़ी राहत देते हुए दो अंडर ब्रिज और दो ही ओवर ब्रिज की स्वीकृति दी है, जिस पर जल्द काम शुरू होगा और इससे आमजन को राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर शहर में यातायात की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री और सरकार से बाड़मेर शहर में अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई थी, जिसमें उन्होंने इसकी स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि रैन बसेरा चौहटन रोड फाटक पर एक साथ ओवर और अंडर ब्रिज बनेगा. उन्होंने कहा कि चौहटन रोड पर बनने वाले ब्रिज से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, यह जो भ्रम फैलाया जा रहा है कि नेट 150 मीटर चौड़ा होगा इससे इतने लोगों की दुकानें और जमीनें जाएंगी यह बिल्कुल गलत बात है.
उन्होंने कहा कि यह बाड़मेर का पहला ऐसा रेलवे फाटक होगा जंहा ऊपर ओवर ब्रिज बनेगा और नीचे अंडर ब्रिज और बीच में ट्रेन चलेगी और तीसरा पुलिया नंबर 45 अंडरब्रिज है इसका भी टेंडर लग चुका है, बहुत जल्द काम होने जा रहा है. वहीं, चौथा गडरारोड रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की स्वीकृति आ गई है और बहुत जल्द टेंडर लगने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर को इतनी बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिससे यातायात में सुगमता होगी.