ETV Bharat / state

बाड़मेर में मंडी से लौट रहे व्यापारी जानलेवा हमला

बाड़मेर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. कृषि मंडी से लौट रहे एक व्यापारी को लूटने की नीयत से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे व्यापारी बुरी तरह जख्मी हो गया. व्यापारी के साथी ने घायल अवस्था में उसे बाड़मेर अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया.

Merchant Attacked in Barmer, Barmer Crime News
बाड़मेर में मंडी से लौट रहे व्यापारी जानलेवा हमला
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 11:00 PM IST

बाड़मेर. जिले की कृषि मंडी से शुक्रवार शाम को स्कूटी पर सवार होकर लौट रहे एक व्यापारी को लूटने की नीयत से अज्ञात तीन युवकों ने व्यापारी पर हमला बोल दिया, जिसमें व्यापारी युवक पूरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में उसके साथी अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है. इस घटना को लेकर मंडी व्यापार संघ में रोष व्याप्त है, जिसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कोतवाली थाने पर पहुंचकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.

बाड़मेर में मंडी से लौट रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि कृषि मंडी में वह अनाज का व्यापार करता है और शाम को स्कूटी से अपने घर आ रहा था. तभी बीच रास्ते में बाइक पर सवार 3 अज्ञात युवकों ने बालाजी फार्म के पास उसके गले की चेन खींचने का प्रयास किया. जब चेन नहीं टूटी तो उन्होंने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उसके पेट और हाथ में चोट आई है. उसने बताया कि तीनों युवकों ने उसकी गाड़ी भी तोड़ दी. पीड़ित ने बताया कि उसका किसी से कोई लेन-देन बाकी नहीं है. इसको लेकर कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- पाली: व्यवसायी की कटर मशीन से गला रेत कर निर्मम हत्या, आरोपी फरार

कृषि मंडी अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष हंसराज कोटडिया ने बताया कि मंडी व्यापारियों के साथ अक्सर शाम के समय घर लौटे समय इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं. व्यापारियों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं से व्यापार संघ में खासा रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि अपराधियों को जल्द पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं घटित ना हों.

बाड़मेर. जिले की कृषि मंडी से शुक्रवार शाम को स्कूटी पर सवार होकर लौट रहे एक व्यापारी को लूटने की नीयत से अज्ञात तीन युवकों ने व्यापारी पर हमला बोल दिया, जिसमें व्यापारी युवक पूरी तरह से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में उसके साथी अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है. इस घटना को लेकर मंडी व्यापार संघ में रोष व्याप्त है, जिसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कोतवाली थाने पर पहुंचकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.

बाड़मेर में मंडी से लौट रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि कृषि मंडी में वह अनाज का व्यापार करता है और शाम को स्कूटी से अपने घर आ रहा था. तभी बीच रास्ते में बाइक पर सवार 3 अज्ञात युवकों ने बालाजी फार्म के पास उसके गले की चेन खींचने का प्रयास किया. जब चेन नहीं टूटी तो उन्होंने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उसके पेट और हाथ में चोट आई है. उसने बताया कि तीनों युवकों ने उसकी गाड़ी भी तोड़ दी. पीड़ित ने बताया कि उसका किसी से कोई लेन-देन बाकी नहीं है. इसको लेकर कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- पाली: व्यवसायी की कटर मशीन से गला रेत कर निर्मम हत्या, आरोपी फरार

कृषि मंडी अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष हंसराज कोटडिया ने बताया कि मंडी व्यापारियों के साथ अक्सर शाम के समय घर लौटे समय इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं. व्यापारियों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं से व्यापार संघ में खासा रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि अपराधियों को जल्द पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं घटित ना हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.