बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना इलाके में मंगलवार रात को डंपर और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो शवों को चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
हादसे की जानकारी मिलने पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क किनारे खड़े डंपर से भिड़ गए जिससे तीनों न मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जिले के बीजराड़ थाना इलाके में मंगलवार रात को सड़क किनारे खड़े एक डंपर से तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक भिड़ गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर बीजराड़ थानाधिकारी भंवर लाल और चौहटन तहसीलदार गणेशा राम जयपाल मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.